उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 17 साल के नाबालिक लड़के को स्थानीय लोगों ने तालिबानी सजा के रूप में न सिर्फ गंजा कर मारपीट की बल्कि निवस्त्र कर सड़क पर जुलुस भी निकाला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो कब का है फ़िलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
नग्न कर रस्सी से बांधकर निकाला गया जुलुस
बताया जा रहा है कि 17 साल के नाबालिक पर लड़की भगाने का आरोप है। इस वजह से स्थानीय लोगों ने लड़के को पकड़कर कर पहले जमकर पीटा फिर गंजा कर निवस्त्र जुलुस निकाला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग लड़के को नग्न कर रस्सी से बांधकर रास्ते पर जुलुस निकाल रहे है।
मामला उज्जैन पंवासा थाना क्षेत्र का
यह पूरा मामला उज्जैन पंवासा थाना क्षेत्र का है। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू की।