होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए छत्तीसगढ़ कैडर के 30 अधिकारी बने चुनाव पर्यवेक्षक

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए छत्तीसगढ़ कैडर के 30 अधिकारी बने चुनाव पर्यवेक्षक

रायपुर: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य के 25 आईएएस और 5 आईपीएस अधिकारियों को देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

इन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। वे चुनावी तैयारियों की समीक्षा, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, मतदान की प्रक्रिया, मतगणना और समग्र सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे।

आईएएस अधिकारियों की तैनाती

चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए आईएएस अधिकारियों की सूची में रितु सेन, सिद्धार्थ कोमल परदेसी, नीलम नामदेव एक्का, एस. प्रकाश, भुवनेश यादव, एस. भारती दासन, अंकित आनंद, मो. कैसर अब्दुल हक, समी आबिदी, हिमशिखर गुप्ता, शिखा राजपूत तिवारी, राजेश सिंह राणा, अवनीश कुमार शरण, धर्मेश कुमार साहू, पदुम सिंह एल्मा, रमेश कुमार शर्मा, सारांश मित्तर, रिमी जुएस एक्का, संजू कुमार झा, तारण प्रकाश सिन्हा, पुष्पेंद्र कुमार मीणा, रजत बंसल, जगदीश सोनकर, विनीत नंदनवार और रितुराज रघुवंशी शामिल हैं।

आईपीएस अधिकारियों को भी मिली जिम्मेदारी

इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा, रतन लाल डांगी, अजय कुमार यादव, अंकित कुमार गर्ग और बद्रीनारायण मीणा को भी चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। ये अधिकारी चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।


संबंधित समाचार