होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : बड़ी खबर ! श्योपुर - खण्डवा में पानी में डूबने से 3 लोगों की मौत, बालाघाट के रमरमा झरने मे एक युवक डूबा

MP NEWS : बड़ी खबर ! श्योपुर - खण्डवा में पानी में डूबने से 3 लोगों की मौत, बालाघाट के रमरमा झरने मे एक युवक डूबा

खंडवा : मध्यप्रदेश के अलग अलग जगहों में पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। जिसमे दो नाबालिग शामिल है। सभी लोग घूमने और पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इस दौरान पानी की गहराई में समां गए।  यह सभी घटना श्योपुर, खंडवा और बालाघाट में हुई। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

दोनों मृतक बच्चे 15 और 16 वर्ष के

पहली घटना खंडवा की है। जहां  मोघट थाना क्षेत्र अंर्तगत आनेवाले नागचुन तालाब में नहाने के दौरान दो नाबालिग पानी की गहराई में समां गए। हालांकि इस दौरान लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों मृतक बच्चे 15 और 16 वर्ष के बताए जा रहे हैं जो की ग्राम सुरगावनेपानी के रहने वाले थे।

तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव हुआ बरामद

दूसरी घटना श्योपुर की है। जहां अमराल नदी में नहाने गए युवक की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई। जिसके शव को पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नदी में नहाने के लिए उतरा और गहराई में समां गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना श्योपुर कोतवाली का है। 

वारासिवनी के रमरमा वाटरफाल मे हुआ हादसा

तीसरी घटना बालाघाट की है। जहां रमरमा झरने मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान पुलिस ने  कमलेश मिंजारे के रूप में की है। जो की किरनापुर के सेवती का रहने वाला था। फ़िलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। यह हादसा वारासिवनी के रमरमा वाटरफाल मे हुआ। 
 


 


संबंधित समाचार