होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कल मिले 2272 नए कोरोना संक्रमित मरीज, प्रदेशभर में कुल हुई 19 मौतें

कल मिले 2272 नए कोरोना संक्रमित मरीज, प्रदेशभर में कुल हुई 19 मौतें

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर हर जगह दिखाई दे रहा हैं। रविवार को ऐसी ही एक खबर से रंगकर्मियों को बड़ा झटका लगा है। इप्टा से जुड़े मशहूर रंगकर्मी की कोरोना की वजह से मौत हो गई हैं। अब प्रदेश में 2272 नए कोरोना संक्रमितों का पता चला, जिसे थोड़ी राहत माना जा रहा है। इसी के साथ ही प्रदेशभर में कुल 19 मौतें हुईं हैं।

आपको बता दें की प्रदेश में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए अक्टूबर में इनकी संख्या ढाई लाख तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में कोविड-19 के वायरस ने हर वर्ग को अपना शिकार बनाया है। इप्टा के राज्य सचिव तथा 65 वर्षीय मशहूर रंगकर्मी अजय आठले ने रायगढ़ के मिशन हास्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया हैं। उन्हें तीन दिन पहले कोरोना संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में दाखिल कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी और रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली है। प्रदेश में रविवार को मात्र 12074 लोगों का कोरोना टेस्ट हो सके, जिसकी वजह से कोरोना के मरीज भी कम संख्या में सामने आए हैं। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या भी सिमटकर 960 तक रह गई है।

इन जिलों में मरीज

रविवार को रायपुर जिले में 462, रायगढ़ 227, दुर्ग में 187, बिलासपुर 177, जांजगीर-चांपा 117, बलौदाबाजार 112, कोरबा 103, दंतेवाड़ा 99, बस्तर 84, राजनांदगांव में 80, बालोद 68, धमतरी 59, मुंगेली 56, बीजापुर 54, कबीरधाम 51, महासमुंद 47, सरगुजा 46, कांकेर 42, बेमेतरा 33, कोरिया-सूरजपुर 28, जशपुर 26, बलरामपुर 25 एवं गरियाबंद में 21 मरीजों का पता लगा।

12 पुरानी मौतें उजागर

रविवार को विभिन्न जिलों में 19 लोगों की मौत हुई, वहीं छिपाई गईं पुराने 12 मौताें की जानकारी भी सामने आई। कोरोना से होने वाली मौतों की जानकारी छुपाने की वजह को लेकर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं। इन आंकड़ों को मिलाकर प्रदेश में जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 848 हो गई है।

देश में आंकड़ा 60 लाख पार

आपको बता दें की देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 60 लाख के पार हो गया। अब तक 60 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 49 लाख 91 हजार 477 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9 लाख 60 हजार 287 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 95 हजार 75 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 27 दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बीच, देश में 23 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। 16 सितंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 97 हजार 865 नए मरीज मिले थे। एक दिन में मिले संक्रमितों की यह संख्या सबसे अधिक थी।

अच्छी बात है कि सितंबर के इस महीने में 21 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर गए। 21 सितंबर को सबसे ज्यादा 1 लाख 2 हजार 70 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। एक दिन में ठीक होने वालों की यह संख्या पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।

पिछले 9 दिनों से लगातार घट रहे एक्टिव केस

सबसे राहत की बात है कि एक्टिव केस यानी ऐसे मरीजों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है वो बढ़ने की बजाय लगातार घट रहे हैं। पिछले 9 दिनों में 98 हजार से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं।


संबंधित समाचार