Minister Pratima Bagri : मध्यप्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को हटाने की मांग तेज होती जा रही है। बुधवार की सुबह राजधानी भोपाल में जिला शहर युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मंत्री प्रतिमा बागरी के निवास पर पहुंचकर उनकी नेमप्लेट पर कालिख पोत दी। जिला शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री और उनके समर्थक महामंत्री प्रिंस नवांगे सहित कई कार्यकर्ताओं ने मंत्री बागरी की नेम प्लेट पर कालिख पोती।
युवा कांग्रेस का आरोप...
युवा कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री प्रतिमा बागरी लगातार विवादों में घिरी रहती हैं और अब तक अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों पर स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई हैं। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के कथित मामले से लेकर गांजा तस्करी में उनके भाई और रिश्तेदारों के नाम सामने आने तक, उनके खिलाफ कई सवाल खड़े हो रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि मामले में सरकार जवाब दे।
जीतू पटवारी का बयान
देवास दौरे के दौरान कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री बागरी के भाई और बहनोई को गांजे की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया है। पटवारी का कहना था कि अगर मंत्री के परिजन ड्रग्स नेटवर्क में पकड़े जा रहे हैं और सरकार चुप है, तो इससे साफ जाहिर होता है कि मध्यप्रदेश में अपराधियों और माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। शराब और नशे के कारोबारियों ने सरकार पर कब्जा कर लिया है। यह सरकार प्रदेश को नशे की गिरफ्त में धकेल रही है। इतना ही नहीं पटवारी ने विश्वास सारंग का भी जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के फोटो ड्रग्स और मिर्ची माफियाओं के साथ लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है।
जयवर्धन सिंह का निशाना
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी देवास में भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि लगभग हर भाजपा मंत्री या उनके परिवार का किसी न किसी गैरकानूनी गतिविधि से नाता सामने आ रहा है। अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है और सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा के कई नेता और उनके करीबी अवैध कारोबार में शामिल पाए जा रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
इस्तीफे की मांग तेज
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार मंत्री बागरी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तो विरोध और अधिक उग्र रूप ले सकता है। वहीं भाजपा नेतृत्व की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इतना ही नहीं मामले में प्रतिमा बागरी से जब पत्रकारों ने सवाल किया, तो वे सवाल सुनते ही नाराज हो गईं और जवाब देने के बजाय आगे बढ़ गईं। कैमरों से बचते हुए उन्होंने कहा, फालतू की बात करते हो आप लोग… जबरदस्ती सवाल क्यों करते हो? मंत्री बागरी मामले में अब विपक्ष लगातार इस्तीफे की मांग कर रहा है।