भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड से 3 किसानों की दुखद मौत का मामला सामने आया है। तीनों किसान यूपी से धान बेचकर अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान नानपुरा गांव के पास टूटी पड़ी पुलिया से गुजरते समय ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिसकी वजह से तीनों की मौके पर मौत हो गई। जिनके शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
नानपुरा गांव के पास मंगलवार देर रात हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के लहार थाना क्षेत्र में नानपुरा गांव के पास मंगलवार देर रात हुआ। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेनऔर स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल लहार पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पुलिस ने की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान रावतपुरा सानी निवासी 80 वर्षीय झींगुरी सिंह राजपूत, 70 वर्षीय बलवीर सिंह राजपूत और 35 वर्षीय शिब्बू उर्फ शिवेंद्र सिंह राजपूत (35) के रूप में की है। बता दें कि तीनों किसान मंगलवार देर शाम यूपी से घर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे नानपुरा के पास टूटी पुलिया से ट्रैक्टर गुजर रहा था तभी अंधेरे में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में पलट गया। मामला भिंड के लहार थाना क्षेत्र का है।