होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Today News : सीएम मोहन आज करेंगे विभागों की समीक्षा, कांग्रेस का आज सिंगरौली में प्रदर्शन

MP Today News : सीएम मोहन आज करेंगे विभागों की समीक्षा, कांग्रेस का आज सिंगरौली में प्रदर्शन

MP Today News : मध्य प्रदेश में बुधवार का दिन प्रशासनिक गतिविधियों, राजनीतिक आंदोलन और शहरों में बिजली कटौती की खबरों के नाम रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज फिर विभागीय समीक्षाओं की श्रृंखला जारी रखेंगे, वहीं सिंगरौली में पेड़ों की अवैध कटाई के खिलाफ कांग्रेस मैदान में उतर आई है। उधर राजधानी भोपाल के कई हिस्सों में आज लंबी अवधि की बिजली कटौती घोषित की गई है।

सीएम आज करेंगे इन विभागों की समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को कई महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा करेंगे।

12:15 बजे – लोक निर्माण विभाग (PWD) की समीक्षा PWD के बाद, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम और भवन विकास निगम की बोर्ड बैठक
2:30 से 3:15 बजे – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) की समीक्षा
3:30 से 6:15 बजे – विभिन्न मुलाकातें और चर्चा सत्र
6:30 बजे – वीसी के माध्यम से बैठक
7:00 बजे – सीएम हाउस वापसी

सिंगरौली: पेड़ों की कटाई पर कांग्रेस का विरोध

धीरौली कोल ब्लॉक क्षेत्र में अदानी समूह द्वारा बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर 12 सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच टीम सिंगरौली भेजने की घोषणा की है। टीम में शामिल नेताओं में जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, मीनाक्षी नटराजन, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, हेमंत कटारे, राजेंद्र कुमार सिंह, हीना कांवरे, विक्रांत भूरिया, ओमकार मरकाम, जयवर्धन सिंह और बाला बच्चन शामिल हैं। 

टीम आज प्रभावित आदिवासी समुदाय, ग्रामीणों और विस्थापित परिवारों से मुलाकात कर वास्तविक स्थिति का आकलन करेगी। उधर प्रशासन ने धीरौली क्षेत्र की ओर जाने वाले प्रमुख रास्तों पर कड़ी बैरिकेडिंग कर दी है और किसी भी व्यक्ति को जंगल क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें रोका गया, तो वे आक्रामक आंदोलन करेंगे।

भोपाल में आज कई इलाकों में बिजली गुल

बुधवार को राजधानी के कई हिस्सों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कॉलोनियों के अनुसार बिजली कटौती का समय इस प्रकार है...

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक

कैलाश नगर, सांई रेजीडेंसी, सनातन परिसर, मूल रेजीडेंसी, सर्वोदय कॉलोनी, संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, प्रिंस कॉलोनी, प्रभु नगर, नियामतपुरा एवं आसपास के क्षेत्र

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

दानिश हिल्स व्यू, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट्स, बंजारी बस्ती, कान्हाकुंज एवं आसपास पुष्पा नगर, LIG क्वार्टर, 80 फीट रोड, कम्मू का बाग, महामाई का बाग, हिनोतिया, विनायक कैंपस, विजय नगर, दुर्गानगर कॉलोनी, सेमरा एवं आसपास

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

चांदबड़, बजरिया, BES कॉलोनी, राजेंद्र नगर, करारिया, हरसिद्धि कैंपस, द्वारका नगर, कृष्णा नगर, आकृति इन्क्लेव, इंडस गार्डन टाउन, रॉयल महिंद्रा टाउनशिप सिटी, रोहितास फेस-2, सुभालय विला, महिंद्रा प्लाजा आदि

सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक

चार इमली, CBI कॉलोनी एवं आसपास

दोपहर 12 से 2 बजे तक

स्वर्णकुंज, नर्मदा अपार्टमेंट एवं आसपास के क्षेत्र


संबंधित समाचार