होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Guna News : गुना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान किसान ने खाया ज़हर, मचा हड़कंप

Guna News : गुना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान किसान ने खाया ज़हर, मचा हड़कंप

स्वाती शर्मा, भोपाल: गुना जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक परेशान किसान ने जनसुनवाई के दौरान ही ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास कर लिया। उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

इसलिए परेशान था किसान

जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान अर्जुन ढीमर, ग्राम सगोरिया निवासी, ने बताया कि साल 2009 में बेटे के एक्सीडेंट के इलाज के लिए उसने गांव के ही एक व्यक्ति के पास लगभग 4 बीघा जमीन एक लाख रुपये में गिरवी रखी थी। अर्जुन का कहना है कि 14 साल बीत जाने के बावजूद वह व्यक्ति जमीन वापस नहीं कर रहा। उल्टा वह इसे तीन लाख रुपये का सौदा बता रहा है और गलत लिखापढ़ी करवा ली गई है।

कब्जा और कोर्ट आदेश की अवहेलना 

किसान का आरोप है कि संबंधित व्यक्ति उनकी जमीन पर कब्जा बनाए हुए है। मामला कोर्ट पहुंचने पर न्यायालय ने जमीन पर स्टे ऑर्डर भी दिया, लेकिन किसान के अनुसार, दबंग उस आदेश की तामील ही नहीं होने दे रहा। पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

नहीं हुई सुनवाई, उठाया ये कदम

लगातार चल रही परेशानी से निराश किसान अर्जुन ढीमर मंगलवार दोपहर जनसुनवाई में पहुंचे थे। उनका दावा है कि वहां भी उनकी बात नहीं सुनी गई, जिसके बाद उन्होंने सभागार के दरवाजे पर ही इल्लीमार दवा पी ली। घटना के दौरान मौजूद कई कर्मचारियों और पुरुष पुलिसकर्मियों ने दूरी बनाए रखी, लेकिन एक महिला सुरक्षाकर्मी तुरंत आगे आई और किसान को संभाला। इसके बाद डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अर्जुन की स्थिति नियंत्रण में है और उसका इलाज जारी है।


संबंधित समाचार