Women's World cup: भारत में महिला विश्व कप 30 सितंबर से खेला जाएगा। जिसे लेकर सोमवार को वुमेंस वनडे विश्व कप की ट्रॉफी लॉन्चिंग सेरेमनी में रखी गई. जहां पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, इस बार उनकी टीम महिला विश्व कप जीतने की कोशिश करेगी। इस अवसर पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और आईसीसी चेयरमैन जय शाह शामिल रहे.टूर्नामेंट के 13वें संस्करण में आठ टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से जोर आजमाइश करेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
ईसीसी खिताब का सूखा करेगी खत्म:
बता दें कि साल 2005 और 2017 में दो बार भारत विश्व कप जीतने के करीब था, हालांकि उस समय दोनों ही मौकों पर फाइनल में जानकार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आगामी विश्व कप के शुरू होने में अब केवल 50 दिन बाकी हैं, ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम इस बार इस बाधा को पार करने की कोशिश करेगी और आईसीसी खिताब का सूखा खत्म करेगी।
सभी भारतीय का इंतजार होगा खत्म : हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने वनडे विश्व कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में कहा, 'हम उस बाधा को पार करना चाहते हैं जिसका सभी भारतीय इंतज़ार कर रहे हैं। विश्व कप हमेशा खास होते हैं, मैं हमेशा अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहती हूँ। जब भी मैं युवी भैया (युवराज सिंह) को देखती हूं, तो मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है।'
भारत में होगा महिला विश्व कप मैच:
30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच से पहले, भारत 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगा। हरमनप्रीत ने कहा कि, एक बेहतरीन तैयारी डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ खेलना होता हैं, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।