
झाबुआ: मध्यप्रदेश के झाबुआ में रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 5 किमी दूर स्थित फुलमाल चौराहे के हाइवे पर हुआ। जिसकी जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर मामले में आगे की जांच शुरू की।
घटना फूलमाल के इंदौर गोधरा नेशनल हाइवे पर हुआ
यह पूरी घटना इंदौर गोधरा नेशनल हाइवे की है। जहां बाइक में सवार होकर दो युवक काम से जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों युवकों के सिर कुचल गए और मौके पर उनकी मौत हो गई। इधर, हादसे के बाद से आरोपी चालक मौके से फरार हैं। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। वही पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।