शिवपुरी : मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 2 दर्जन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सत्ता धारी पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थामा। सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ली। कांग्रेस का कुनबा बढ़ने से पार्टी में जहां खुशी की लहर है। तो वही कार्यकर्ताओं के इस फैसले से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
बैराड़ के दो दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाला बदला
दरअसल, आज शिवपुरी के बैराड़ के दो दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाला बदलकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है।
समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही
इधर, सत्ताधारी पार्टी का दामन छोड़ने को लेकर कार्यकर्ताओं ने कहा कि सत्ता में रहने के बाद भी उनकी समस्याएं और जनता की समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जबकि कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा हर समस्या को गंभीरता से लेकर काम करवाते हैं. कैलाश कुशवाहा हर कार्यकर्ता के सुख-दुख में शामिल होते हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा का कहना है "अभी और भी कार्यकर्ता बीजेपी से पाला बदलने वाले हैं, क्योंकि वे लोग वहां घुटन महसूस कर रहे हैं।