MP NEWS: MP के सभी टाइगर रिज़र्व में 3 माह के लिए लगा ताला, आज होगी आखिरी सफारी, जानें वजह

MP NEWS: MP के सभी टाइगर रिज़र्व में 3 माह के लिए लगा ताला, आज होगी आखिरी सफारी, जानें वजह

6 tiger reserve closed in mp : भोपाल : मध्यप्रदेश के सभी नेशनल पार्क आज से आगामी तीन माह के लिए बंद होने जा रहे है।  जिनमें बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय धुबरी जैसे नेशनल पार्कों के नाम शामिल है। यह सभी पार्क अब सीधे 1 अक्टूबर को खुलेंगे। तो वही आज यानि की 30 जून को आखिरी सफारी होगी, जिसके बाद नेशनल पार्क के गेट को बंद कर दिया जायेगा। हालांकि इस दौरान पर्यटक बारिश के मौसम में बफर जोन का लुत्फ उठा सकेंगे। 

मानसून ब्रेक के बाद खुलेंगे सफारी के दरवाजे 

बता दें कि हर साल बारिश के मौसम में नेशनल पार्क को तीन माह के लिए बंद कर दिया जाता है। क्योकि बारिश के दिनों में मैटिंग के दौरान जानवर हिंसक हो जाते है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया। अब प्रदेश के सभी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व मानसून ब्रेक खत्म होने के बाद अक्टूबर में खुलेंगे। तो वही अब सफारी का मजा लेने के लिए पर्यटकों को तीन माह का इंतजार करना होगा। 

1 जुलाई से 30 सिंतबर तक बंद रहेंगा नेशनल पार्क

जारी आदेश के तहत सभी नेशनल पार्क 1 जुलाई से 30 सिंतबर तक बंद रहेंगे। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह निर्णय  मानसूनी सीजन को देखते हुए लिया गया है। बता दें कि अब पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ सीधे  3 महीने के बाद ही उठा सकेंगे। हालांकि पर्यटक बफर जोन में देशी और विदेशी  वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। इससे पार्क से जुड़े छोटे-बड़े व्यवसाईयों का व्यापार भी चलता रहेगा।

MP  में 12 नेशनल पार्क

मध्यप्रदेश में 12 नेशनल पार्क है, जिनमें से अधिकांश में बाघ देखने मिलते हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई के आंकड़े के मुताबिक सर्वाधिक 526 बाघों के साथ मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का खिताब मिला था. यहां देश-विदेश से पर्यटक बाघ देखने आते है. अब तक मध्यप्रदेश के 6 राष्ट्रीय उद्यानों को बाघ परियोजना के तहत टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। 


संबंधित समाचार