होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Neemuch News: दर्दनाक हादसा ! पहले वैन ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर, फिर थार ने गाड़ियों को रौंदा, 3 की मौत

Neemuch News: दर्दनाक हादसा ! पहले वैन ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर, फिर थार ने गाड़ियों को रौंदा, 3 की मौत

नीमच  : मध्य प्रदेश में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां शुक्रवार रात राजस्थान–मध्यप्रदेश सीमा पर हुए भीषण सड़क हादसे में दम्पति सहित 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा निंबाहेड़ा बायपास पर बडौली माधोसिंह मार्ग के चौराहा पर हुआ, जिसकी जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की। 

कार्यक्रम से लौट रहे दंपती की कार पिकअप से टकराई

मिली जानकारी के अनुसार, नीमच जिले के सरवानिया महाराज के लखन मालू आयु 40 वर्ष और उनकी पत्नी सविता (डॉली) मालू आयु 36 वर्ष चित्तौड़गढ़ से एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी वेन की टक्कर बायपास पर नेशनल हाई-वे क्रमांक 56 पर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से हो गई। इसके कुछ मिनट बाद ही पीछे से आ रही थार ने उनकी वेन की जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वेन बुरी तरह पिचक गई और हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। 

हादसे में इनकी हुई मौत 

दुर्घटना में वेन में सवार लखन मालू, पत्नी सविता मालू और पिकअप चालक ग्राम भूनियाखेड़ी निवासी बसंतीलाल प्रजापत आयु लगभग 30 वर्ष की मौत हो गई, जबकि पिकअप में सवार एक अन्य हस्तीमल पामेचा को गंभीर चोट आई।वही निंबाहेड़ा पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

 

 


संबंधित समाचार