दिल्ली में 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में कांग्रेस की “वोट चोर, गद्दी छोड़” रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में देशभर से कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से लगभग 5 हजार कार्यकर्ता रैली में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज भी दिल्ली में मौजूद हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रैली में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
बीजेपी के आरोपों का कांग्रेस की तरफ से जवाब
बीजेपी द्वारा घुसपैठियों और विपक्ष पर लगाए गए आरोपों पर दीपक बैज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “बीजेपी पहले यह बताए कि घुसपैठिए कहां से और कैसे आए। केंद्र में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद ये घुसपैठिए कैसे आए? चुनाव क्षेत्रों में विपक्ष के वोटर्स के नाम काटे जा रहे हैं। यह सब एक संगठित साजिश है।”
विजन 2047 पर बहिष्कार और कांग्रेस का रुख
विधानसभा सत्र में विजन 2047 पर चर्चा का बहिष्कार करने के सीएम के बयान पर दीपक बैज ने कहा, “कांग्रेस खून-पसीने से सींची हुई पार्टी है। हम चुनाव में हार या किसी प्रताड़ना से नहीं डरते। लोगों की समस्याओं के बीच भी कांग्रेस भविष्य की योजना 2047 पर चर्चा करती रहेगी। 2047 तक आप रहेंगे या नहीं, यह तय करना बाकी है।”