Sasur Bahu Love : 6 बच्चों के बाप और 3 बच्चों के दादा के साथ फरार हुई होने वाली बहू

Sasur Bahu Love : 6 बच्चों के बाप और 3 बच्चों के दादा के साथ फरार हुई होने वाली बहू

Sasur Bahu Love Story: मशहूर शायर अलीम लिखते है... अजीज इतना रखो की.... जी संभल जाए... इस कदर भी न चाहो... की दम निकल जाए... आजकल जिसको चाहो वही दगा दे रहा है... टूटी, बिखरी, उठती, गिरती मोहब्बत की दांस्ता में... 6 बच्चों के बाप और 3 बच्चों का दादा अपने ही बेटे की होने वाली महरारू को लेकर फुर्र हो गया। कहते है... बहू बेटी के सामान होती है, लेकिन इस कम्बखत ने अपने ही बेटे की होने वाली दुल्हन को शादी से पहले उसकी मम्मी बना दिया।

बेटी की दुल्हन बनी उसकी मां

दरअसल, मामला उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले के बांसनगली गांव से सामने आया है। यहां शकील नाम का एक बाप, अपनी ही होने वाली बहू को भगाकर ले गया और उससे शादी कर ली। शादी के बाद शकील उसे दुल्हन बनाकर घर भी ले आया। अब मामला रिश्तो में उलझ गया। एक तो शकील का बेटा अपनी होने वाली दुल्हन को मम्मी करने पर मजबूर हो रहा है, तो वही शकील की पत्नी को समझ नही आ रहा की आखिर वो करे तो क्या करे। 

शादी से पहले बहू फरार

जानकारी के अनुसार शकील ने अपने नाबालिग बेटे की शादी जबीना नाम की एक युवती से तक की थी। बेटा नाबालिग होने के चलते शादी नहीं हो पाई थी। परिजनों को उसके बालिग होने का इंतजार था, लेकिन शादी होने से पहले शकील की अपनी होने वाली बहू से फोन पर बाते होने लगी। जब इस बात का पता उसके बेटे को पता चला तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। फिर क्या... शकील को मौका मिल गया और उसने घर से जेवर और कुछ पैसे लेकर अपनी नई मोहब्बत को लेकर फरार हो गया, उससे शादी कर उसे अपनी दुल्हन बना लिया।

पत्नी परेशान, बेटा हैरान

शकील ने तो दूसरा निकाह कर लिया, लेकिन उसकी पत्नी परेशान है, क्योंकि उसे अपनी बहू की जगह सौतन मिली और बेटा अपने बाप की इस करतूत पर हैरान है। शकील की पहली पत्नी का कहना है कि मेरा शौहर शकील 6 बच्चों का बाप है, उसके तीन पोती-पोता हैं। मुझे इंसाफ चाहिए। वही बेटे का कहना है कि उसके अब्बू उसकी होने वाली पत्नी को भगाकर ले गया, हमें इंसाफ चाहिए...


संबंधित समाचार