रायपुर पहुंचे सचिन पायलट: कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक सहित विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल... 

 रायपुर पहुंचे सचिन पायलट: कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक सहित विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल... 

रायपुर: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज से छग दौरे पर है. इस कड़ी में रायपुर पहुंच गए हैं. इस दौरान नया रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद हैं. इसके अलावा पूर्व महापौर एजाज ढेबर कांग्रेसी नेता मौजूद, निगम नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी भी यहां पर मौजूद हैं.  

पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी:

जानकरी के मुताबिक आज सुबह 11:30 बजे से राजीव भवन में बैठकों का दौर शुरू होगा. ये बैठक प्रदेश प्रभारी पायलट के द्वारा लिया जाएगा. जहां पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी, वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी. 

जिला अध्यक्षों की बैठक:

इसके साथ ही दोपहर 12:30 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक करेंगे. जिसके बाद सचिन पायलट 03:00 बजे जिला अध्यक्षों की बैठक लेंगे, वहीं शाम 04:30 मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों के साथ बैठक होगी. वहीं रात 08:00 बजे कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगे.


संबंधित समाचार