
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की रीएंट्री हुई है. दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही में सुबह से तेज बारिश हो रही है. वहीं राजधानी रायपुर के कई इलाकों में सुबह से काले बादल छाए हैं, और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो रही है. वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही सूरजपुर बलरामपुर में तेज बारिश की आशंका है. और लगभग 7 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बादल भरी गर्मी से राहत:
पिछले तीन दिनों से छाए मानसूनी बादल भरी गर्मी से तो राहत दे रहे हैं, मगर बारिश की वजह नहीं बन पाए हैं। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना हुआ है, मगर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा ताकतवर है। मौसम विभाग द्वारा बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरे छत्तीसगढ़ https://yimdaiinsurance.com/ में पहुंचने की घोषणा की जा चुकी है। प्रदेश में छाए बादलों की वजह पिछले तीन दिनों से छाए मानसूनी बादल भरी गर्मी से तो राहत दे रहे हैं, मगर बारिश की वजह नहीं बन पाए हैं। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना हुआ है, मगर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा ताकतवर है।
तेज गर्मी और भारी उमस समाप्त:
मौसम विभाग द्वारा बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरे छत्तीसगढ़ में पहुंचने की घोषणा की जा चुकी से दिन का अधिकतम तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया जा रहा है। इससे महसूस होने वाली तेज गर्मी और भारी उमस तो समाप्त हो गई है, मगर बारिश का माहौल नहीं बन पाया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सक्रिय होने वाला पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के बाद आमतौर पर तीन दिन में कमजोर हो जाता है, मगर इस बार बना सिस्टम काफी ताकतवर है और चार दिन बीतने के बाद भी अपनी जगह पर कायम है।
संपूर्ण छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय:
जब इसका प्रभाव समाप्त नहीं हो हो जाता, तब तक प्रदेश में व्यापक बारिश होने की संभावना बहुत कम है। अभी विभिन्न इलाकों में हल्की से सामान्य वर्षा होती रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार 18 जून को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है। एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर भी स्थित है, इसके साथ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण ऊपरी हवा का परिसंचरण विस्तारित है।