होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Midday Meals Niwari : निवाड़ी में मध्यान्ह भोजन पर सवाल, वीडियो वायरल

Midday Meals Niwari : निवाड़ी में मध्यान्ह भोजन पर सवाल, वीडियो वायरल

निवाड़ी से हेमंत : निवाड़ी जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। पृथ्वीपुर कस्बे के बिंदपुरा प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

160 बच्चों के लिए नाममात्र राशन

वायरल वीडियो नगर परिषद पृथ्वीपुर की अध्यक्ष नीलू खटीक और नगर परिषद के सीएमओ महमूद हसन के औचक निरीक्षण के दौरान का बताया जा रहा है। निरीक्षण में सामने आया कि करीब 160 बच्चों के लिए सिर्फ 2 किलो आलू की सब्जी और महज आधा किलो दाल तैयार की जा रही थी। इतने कम राशन में बच्चों को पौष्टिक और पर्याप्त भोजन मिल पाना अपने आप में बड़ा सवाल बन गया है।

सीएमओ ने की जांच

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सीएमओ खुद हाथ में थाली लेकर भोजन की जांच करते नजर आ रहे हैं और आसपास मौजूद लोग घटिया भोजन को लेकर खुलकर शिकायत कर रहे हैं। इसके बावजूद अब तक किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति पर ठोस कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है।

आखिर कार्रवाई क्यों नही?

सबसे अहम सवाल यह है कि जब शिकायत मौके पर, जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में सामने आई और उसका वीडियो भी सार्वजनिक हो चुका है, तो फिर बच्चों के निवाले से हो रहे इस कथित खेल पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही?

क्या बोले सीएमओ?

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए नगर परिषद सीएमओ महमूद हसन ने कहा कि वे नगर परिषद अध्यक्ष के साथ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के लिए गए थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने स्कूल में मध्यान्ह भोजन की शिकायत की, जिसके बाद भोजन की जांच की गई।

सीएमओ का कहना है कि बच्चों की उपस्थिति कम थी और रसोइयों को मेन्यू के अनुसार भोजन बनाने तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, इस सफाई के बाद भी यह सवाल बना हुआ है कि क्या सिर्फ निर्देश देना ही पर्याप्त है, या फिर बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य से जुड़े इस मामले में कड़ी कार्रवाई जरूरी नहीं है?


संबंधित समाचार