कांग्रेस मुख्यालय में दीपक बैज ने ली बैठक:  नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद...

कांग्रेस मुख्यालय में दीपक बैज ने ली बैठक:  नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद...

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर कांग्रेस राजीव भवन में आज बैठक हुई है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अनिला भेंड़िया, प्रभारी सचिव ज़रिता लैतफलांग, पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. 

वरिष्ठ नेताओं की हुई बैठक:
  
जानकरी के मुताबिक ये बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के दौरे को लेकर की गई है. दरअसल 7 जुलाई को साइंस कॉलेज में खड़गे की सभा होगी. जिसके बाद पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे, और कांग्रेस की आने वाली रणनीतियों पर चर्चा होगी. इस कड़ी में राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई है. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सभा को लेकर जानकारी दी है. 

डेढ़ साल से जनता को गुमराह किया:
 
वहीं CM साय, BJP अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने सांसदों विधायकों को प्रशिक्षण शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करने पत्र लिखा है. इस  मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, ऐसा इसलिए कर रहे क्योंकि डेढ़ साल से कुछ नहीं हुआ है. सीसी रोड तक नहीं बनाए गए जनता को गुमराह गया किया है. इसी का नतीजा है CM और अध्यक्ष को पत्र लिखना पड़ रहा है. 

PCC चीफ बैज ने बीजेपी पर तंज:

खाद की उपलब्धता पर PCC चीफ बैज ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, पूरे प्रदेश में खाद की कमी है, कहीं पर्याप्त खाद नहीं है.सरकार को लगता है खाद पर्याप्त है तो श्वेतपत्र जारी करे,सरकार खाद के नाम पर सिर्फ झूठ बोल रही है.श्वेतपत्र के माध्यम से बताए कितना खाद उपलब्ध कराए.अजय चंद्राकर ने नक्सलियों को कांग्रेस का दामाद बताया है. इस पर  बैज ने कहा कि, अमित शाह ने तो नक्सलियों को भाई कहा है. नक्सलवाद से कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है अजय और शाह से पूछें नक्सलियों को भाई क्यों कहा है, इस बात का अजय को अहसास होना चाहिए.


संबंधित समाचार