
Morning Breaking: रायपुर में जल्द ही अत्याधुनिक बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर स्थापित होगा. छत्तीसगढ़ में मानसून अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में सक्रिय रहेगी. रायपुर में शाला प्रवेश उत्सव और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे.
रायपुर में स्थापित होगी इंक्युबेशन सेंटर:
रायपुर में जल्द ही अत्याधुनिक बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर स्थापित होगा. इस इंक्युबेशन सेंटर में कुल 23 आधुनिक प्रयोगशालाएं की स्थापित होगी. इसके साथ ही इस सेंटर का उद्देश्य राज्य में जैव संसाधनों के दोहन के साथ-साथ नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना होगा. बतादें कि इंक्युबेशन सेंटर की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री साय की विशेष पहल पर 20.55 करोड़ की स्वीकृति मिली है. सेंटर की स्थापना के लिए भारत सरकार, राज्य शासन एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है.
मानसून एक सप्ताह तक रहेगा सक्रिय:
छत्तीसगढ़ में अब पूरी तरह से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. बतादें कि मानसून अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में सक्रिय रहेगी. जिससे आगामी 6 और 7 जुलाई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में तेज बारिश होगी. साथ ही बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भी 3 दिनों तक भारी बारिश होगी.
शाला प्रवेश उत्सव और वृक्षारोपण कार्यक्रम:
रायपुर में शाला प्रवेश उत्सव और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम के अतिथि होंगे. इस बीच विधायक सुनील सोनी और मेयर मीनल चौबे भी शामिल होंगी, और रायपुर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर के साथ अन्य मौजूद रहेंगे. ये कार्यक्रम आज दोपहर 02:00 बजे शा. नगर माता बिन्नी बाई सोनकर स्कूल में होगा. इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा भाटागांव मंडल में करेगा.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज जाएंगे दिल्ली:
पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस कड़ी में वह शाम 7.30 बजे दिल्ली जाएंगे. वहीं पूर्व सीएम बघेल दिल्ली जाने से पहले प्रेसवार्ता कर सकते हैं. दरअसल बघेल ने रायगढ़ के तमनार का दौरा किया था. जहां पर पेड़ कटाई के साथ ग्रामीणों के समर्थन में सामने आए थे. और दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं को रायगढ़ में बने हालातों की जानकारी दे सकते हैं.