
Morning Breaking: मुख्यमंत्री साय आज राजधानी रायपुर विभागीय बैठक करेंगे. प्रदेश में चावल उत्सव की तिथि बढ़ाई गई. छत्तीसगढ़ में इस साल GST कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त हुई है. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर रायपुर में भारतीय वायुसेना का प्रदर्शन होगा.
मुख्यमंत्री साय के कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर विभागीय बैठक करेंगे. इस कड़ी में वह 12 बजे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक लेंगे. जिसके बाद 3 बजे मंत्रालय में कार्यालयीन काम में व्यस्थ रहेंगे. इसके अलावा सीएम साय आज बैक टू बैक बैठक करने वाले हैं. जिसके बाद वह शाम 05:30 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.
राशनकार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी:
राशनकार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी:
छत्तीसगढ़ में राशनकार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल सरकार ने प्रदेश में चावल उत्सव की तिथि बढ़ाई गई. इससे पहले 30 जून तक तारीख निर्धारित की गई थी. जिसके बढ़ाकर अब 31 जुलाई तक का दिया है, बतादें कि चावल उत्सव के तहत 3 महीने का चावल सरकार एक साथ बांट रही है. ये आदेश खाद्य विभाग ने जारी किया है.
GST कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त:
छत्तीसगढ़ में इस साल GST कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त हुई है. जिससे प्रदेश 18% वृद्धि दर के साथ देश में अव्वल पर आ गई है. वहीं मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों समीक्षा बैठक ली है. जिसमें टैक्स चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि, कर की राशि का उपयोग देश और प्रदेश के विकास कार्यों में होता है, इसलिए सभी को ईमानदारी पूर्वक अदा करना चाहिए.
रायपुर में भव्य एरोबेटिक डिस्प्ले शो का आयोजन :
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर रायपुर में भारतीय वायुसेना का प्रदर्शन होगा. इस कार्यक्रम की पहल सांसद बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा की गई है. और रक्षा मंत्री ने सूर्य किरण एरोबेटिक डिस्प्ले की स्वीकृति दी है. जिसे लेकर आयोजन की तैयारी राज्य प्रशासन, वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के समन्वय से की जाएगी.