Morning Breaking: मुख्यमंत्री आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे, CM हाउस में कल लगेगा जनदर्शन, रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक कल.नए VB-GRAM-G कानून के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा जन आंदोलन.
मुख्यमंत्री साय के आज के कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे, जिसके लिए सुबह 11: 35 बजे सीएम रायपुर से गरियाबंद के लिए रवाना होंगे. जहां सिरकट्टी आश्रम में 12:10 सीएम साय मंदिर के दर्शन करेंगे, साथ ही धर्मध्वजा स्थापना एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होगे. इस कार्यक्रम पश्चात सीएम गरियाबंद से राजिम के लिए रवाना होंगे.जहां पर वह भगवान राजीव लोचन के दर्शन करेंगे. दर्शन उपरांत सीएम विष्णु देव साय गीता प्रेस पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद वह माता राजिम जयंती महोत्सव 2026 के भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. और आखिर में कार्यक्रम समाप्ति के बाद सीएम रायपुर के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री निवास पर कल लगेगा जनदर्शन:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास पर कल जनदर्शन लगेगा. सीएम साय अपने निवास पर जनता की समस्या सुनेंगे. इसके साथ ही प्रदेश वासियों से मुख्यमंत्री सीधा संवाद भी करेंगे, बता दें कि इस जनदर्शन के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे, इस जनदर्शन में सीएम साय जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे.
कल मेयर इन काउंसिल की बैठक:
रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की कल बैठक होगी. बैठक में सभी MIC मेंबर्स और निगम के अधिकारी शामिल होंगे. इस बीच महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता मैं शहर के विकास पर की चर्चा जाएगी. इसके साथ ही बैठक में स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था,शहर के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर चर्चा होगी, वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण 2026 में शहर को स्वच्छ शहरों की श्रेणी में लाने पर भी रणनीति बनेगी.
कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी आंदोलन “मनरेगा बचाओ संग्राम”:
प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रव्यापी आंदोलन “मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत 10 जनवरी को होगी. आंदोलन को लेकर कांग्रेस पार्टी की व्यापक तैयारी शुरू हो गई हैं. आंदोलन 10 जनवरी से 26 फरवरी तक तक होगा, नए VB-GRAM-G कानून के खिलाफ कांग्रेस का ये बड़ा जन आंदोलन होगा. 10 जनवरी को सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस से अभियान की शुरुआत होगी, 11 जनवरी को जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय उपवास और प्रतीकात्मक विरोध, 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर होगा चौपाल और जनसंपर्क अभियान, कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के पत्र मनरेगा श्रमिकों तक पहुंचेंगे, वहीं 30 जनवरी को वार्ड और ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना और 31 जनवरी से 6 फरवरी तक कलेक्टर कार्यालयों पर “मनरेगा बचाओ धरना” प्रदर्शन करेगी. 7 से 15 फरवरी तक पीसीसी के नेतृत्व में विधानसभा घेराव कर 16 से 25 फरवरी तक एआईसीसी की क्षेत्रीय रैलियों से आंदोलन का समापन होगा.