Morning Breaking: सीएम साय का दुर्ग दौरा, CGPSC मुख्य परीक्षा का आखिरी दिन, कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन, खड़गे का छग दौरा, साय कैबिनेट की कल बैठक, नगर निगम ने स्वच्छता की नई पहल...

Morning Breaking: सीएम साय का दुर्ग दौरा, CGPSC मुख्य परीक्षा का आखिरी दिन, कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन, खड़गे का छग दौरा, साय कैबिनेट की कल बैठक, नगर निगम ने स्वच्छता की नई पहल...

Morning Breaking: राजधानी रायपुर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने नई पहल की है. CGPSC मुख्य परीक्षा का आज आखिरी दिन है. छत्तीसगढ़ में खाद बीज की कमी को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी.  मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगे.

CGPSC मुख्य परीक्षा का आखिरी दिन:

प्रदेश में CGPSC मुख्य परीक्षा का आज आखिरी दिन है. ये परीक्षा 26 जून से शुरू हुई है जो आज खत्म होगी. वहीं दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के जरिए 246 पदों पर भर्ती होगी.पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से 12: 00 बजे तक होगी,और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी.इसके अलावा परीक्षा दर में डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार, वाणिज्यिक कर अधिकारी, और डीएसपी जैसे पद शामिल है.
  
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन:

छत्तीसगढ़ में खाद बीज की कमी को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी. ये प्रदर्शन 25 से 30 जून के बीच सभी सोसाइटियों में होगा. जहां पर सभी जिलों की खाली सोसाइटियों में विरोध होगा. कांग्रेस ने प्रदर्शन के लिए सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के अलावा मोर्चा प्रकोष्ठों को आदेश जारी किया गया है. रायपुर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने नई पहल की है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ दौरा:

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगे, और राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं. 

साय कैबिनेट की बैठक: 

छत्तीसगढ़ में 30 जून को साय कैबिनेट की बैठक होगी. इस कैबिनेट बैठक में  धर्मांतरण विधेयक बिल को मंजूरी मिल सकती है. साथ ही सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कई बड़े फैसले ले सकती है और खाद बीज की उपलब्धता की भी समीक्षा होगी, ये कैबिनेट बैठक दोपहर 12 बजे मंत्रालय में अयोजित की जाएगी.

बिना इजाजत पोस्टर लगाने पर लगेगा जुर्माना:
 
राजधानी रायपुर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने नई पहल की है. दरअसल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही खंभों और दीवारों पर पोस्टर लगाने वालों पर जुर्माना लगेगा. बता दें कि निगम बिना इजाजत पोस्टर बैनर लगाने वालों से अब जुर्माना वसूलेगा. और ये जुर्माना 4000 से 5000 तक का देना होगा.
 
विद्युत विनियामक आयोग की जनसुनवाई: 

रायपुर में 30 जून को विद्युत विनियामक आयोग की जनसुनवाई है. बता दें कि बिजली की तारों में बदलाव के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विनियामक आयोग में 19 20 जून को सुनवाई की थी. कई लोगों ने आयोग में शिकायतें दर्ज कराई थी. जिसके बाद आयोग ने कार्यालय में 30 जून को सुबह 11: 30 से शाम 04:00 बजे तक सुनवाई की जाएगी. आयोग ने एक बार फिर उन्हें सुनवाई का मौका दिया है, जिससे बचे हुए लोग 30 जून को फिर से सुनवाई कर सकते हैं.   

छग में तीन मौसम प्रणालिया एक्टिव:
 
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में तीन मौसम प्रणालिया एक्टिव हो गई है. जिससे पूरे प्रदेश में मानसून का असर दिख रहा है. वहीं मौसम विभाग ने रायपुर और सरगुजा संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी है साथ ही रायपुर और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि इस दौरान गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.
  


संबंधित समाचार