Morning Breaking: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलरामपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस आज बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रदर्शन करेंगे. रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में साहित्य उत्सव आयोजन होगा.
बलरामपुर जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम साय:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलरामपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस कड़ी में 11 बजे रायपुर से बलरामपुर के लिए रवाना होंगे. बता दें कि वह बलरामपुर में ताता पानी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. साथ ही बलरामपुर जिले को बड़ी सौगात देंगे, इसके अलावा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. मकर संक्रांति के अवसर पर ताता पानी महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं. ये ताता पानी महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा.
बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का प्रदर्शन आज:
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी आज प्रदर्शन करेगी. इस कड़ी में कांग्रेस आज़ाद चौक थाना का घेराव करेगी. प्रदेश व शहर कांग्रेस के पदाधिकारी प्रदर्शन में शामिल होंगे. साथ ही चौबे कॉलोनी में युवती वैदिका सागर की नृशंस हत्या के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा ''जनता त्रस्त, सरकार मस्त'' के नारे के साथ सड़कों पर उतरेगी. और आज़ाद चौक थाने के सामने दोपहर 12 बजे जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी.
रायपुर साहित्य उत्सव आयोजना:
छत्तीसगढ़ में 23 से 25 जनवरी तक पुरखौती मुक्तांगन में रायपुर साहित्य उत्सव आयोजन होगा. इस उत्सव में देशभर के साहित्यकार, कवि और विचारक शामिल होंगे. इस बीच साहित्यिक संवाद, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा. इसक साथ ही रायपुर साहित्य उत्सव में पुस्तक मेला लगेगा, और बड़े प्रकाशन समूह भी शामिल होंगे. पुरखौती मुक्तांगन साहित्य और संस्कृति का केंद्र बनेगा. बता दें कि रायपुर साहित्य उत्सव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा छग की सांस्कृतिक छवि को राष्ट्रीय स्तर पर मंच मिलेगा. जिसके तहत कार्यक्रम-सारणी और अतिथियों की सूची जल्द जारी होगी.
धान खरीदी पर पारदर्शिता लाने सरकार का बड़ा एक्शन:
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य में धान खरीदी पर पारदर्शिता लाने सरकार ने एक्शन मोड पर है. अंतरराज्यीय सीमाओं पर 24 घंटे सख्त निगरानी, कोचियों-बिचौलियों पर शिकंजा है. इस कड़ी में 4 जिलों बलरामपुर, जशपुर, सक्ती और जांजगीर-चांपा में बड़ी कार्रवाई की है. छग में 30,490 क्विंटल अवैध धान जब्त, 86 से अधिक वाहन पकड़े गए हैं. वहीं बलरामपुर जिले में अब तक 20,426 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है, इसके साथ ही 83 वाहन सीज कर लिया गया है. अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी 24 घंटे सख्त निगरानी रखी जा रही है, और कोचियों-बिचौलियों पर शिकंजा कसा है. जिससे चांदो धान उपार्जन केंद्र में 65 बोरी अवैध धान बेचने की कोशिश भी नाकाम रही. जशपुर में वेदांश राइस मिल सील किया है और, 9,700 क्विंटल धान की कमी उजागर हुई है, बता दें कि सक्ती जिले में 331 क्विंटल अवैध धान और ट्रक जब्त कर लिया गया है.