Parliament Monsoon Session: दिल्ली में सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है। इस दौरान संसद लगभग 32 दिन चलेगी जहां पर 18 बैठकें की जाएगी। मानसून सत्र में केंद्र सरकार 8 नए बिल पेश करेगी, 15 से अधिक बिल पेश होंगे, और साथ ही 7 लंबित बिलों पर चर्चा की जाएगी। पहले दिन लोकसभा में नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट पेश होगी। जिस पर 285 सुझाव कमेटी के द्वारा दिए गए हैं। साथ ही 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 और 622 पन्नों वाला बिल रिप्लेस करेगा।
संसद सत्र में होंगे हंगामे:
मिली जानकरी के मुताबिक आज कई अहम मुद्दों को लेकर संसद सत्र में हंगामे और तीखी बहस होने के आसार हैं। जिसमें मुख्य रूप से भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार की मतदाता सूची से जुड़े विषयों और डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा सीजफायर पर दिए गए बयान पर विपक्ष हंगामा कर सकता है। इन सभी मामलों में प्रधानमंत्री से विपक्ष के नेता स्पष्ट जवाब की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का संकेत दिया हैं।
इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा:
मानसून सत्र में पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार वोटरलिस्ट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। उन्हें जब विदेश जाना था तो संसद सत्र आगे पीछे करा देते। पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर की पारदर्शिता, डोनाल्ड ट्रंप का भारत-पाक सीजफायर मध्यस्थता दावा, मणिपुर के हालात और उत्तर-पूर्व की स्थिति, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश सीमा सुरक्षा स्थिति, डिलिमिटेशन प्रक्रिया और इसकी पारदर्शिता, (SIR) को लेकर बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन चुनावी निष्पक्षता पर सवाल, दलित, आदिवासी, महिला और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, विदेश नीति से जुड़े विवादास्पद फैसलों पर चर्चा की जाएगी।
जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर चर्चा:
इसके साथ ही बैठक में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने पर भी चर्चा हुई। जस्टिस वर्मा के घर से जले हुए नोट और बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की जांच के बाद से ये मुद्दा गरमाया हुआ है। रिजिजू ने कहा, महाभियोग लाने को सरकार तैयार है। इस पर 100 से ज्यादा सांसद सहमत हैं। हालांकि, इसमें सरकार के अलावा सभी दलों की सहमति होना जरूरी है।