होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ब्रिटेन में गूंजा ‘मोदी-मोदी’: PM मोदी के स्वागत में उमड़ा भारतीय समुदाय, FTA पर बन सकती है सहमति

ब्रिटेन में गूंजा ‘मोदी-मोदी’: PM मोदी के स्वागत में उमड़ा भारतीय समुदाय, FTA पर बन सकती है सहमति

लंदन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर लंदन पहुंच चुके हैं। उनके आगमन पर भारतीय मूल के लोगों ने पूरे उत्साह और गर्व के साथ स्वागत किया। लंदन की सड़कों पर तिरंगे लहराए, पारंपरिक बीहू नृत्य, ढोल-नगाड़े और 'मोदी-मोदी' के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर भी समुदाय ने पीएम मोदी को बधाई दी। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक देखने को मिली।

“ब्रिटेन में स्वागत से भावुक हूं” — पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने 'X' (पूर्व ट्विटर) पर लिखा: “ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के स्वागत से भावुक और प्रेरित हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका लगाव गर्व की बात है।” पीएम मोदी ने आगे लिखा: “यह दौरा भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक सहयोग को मजबूत करेगा। हमारा मकसद है — लोगों की समृद्धि, रोजगार के अवसर और साझा विकास।”

PM मोदी और कीर स्टार्मर के बीच होगी उच्च स्तरीय बातचीत

24 जुलाई (गुरुवार) को प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से महत्वपूर्ण बैठक निर्धारित है। बातचीत में भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), डिफेंस कॉपरेशन, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, और क्लाइमेट चेंज जैसे अहम मुद्दे शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स से भी शिष्टाचार भेंट तय है।

PM मोदी की ब्रिटेन यात्रा – एक महत्वपूर्ण पड़ाव

यह पीएम मोदी की चौथी यात्रा है यूनाइटेड किंगडम की ओर, और यह दौरा ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर हो रहा है। इस बार भारत-यूके FTA को अंतिम रूप दिए जाने की मजबूत संभावना जताई जा रही है। खबरों के अनुसार, समझौते के कानूनी पहलुओं को मंजूरी मिल चुकी है और दस्तावेज़ हस्ताक्षर के लिए तैयार हैं।


संबंधित समाचार