MP Weather Update : मध्यप्रदेश में अति बारिश से कई हाईवे बंद, रास्ते हुए ठप

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में अति बारिश से कई हाईवे बंद, रास्ते हुए ठप

MP Weather Update : मंगलवार रात 12 बजे से नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र में भारी बारिश जारी है। बारिश ने पूरे क्षेत्र को प्रभावित किया है। निचली बस्तियों में पानी भर गया है। सिंगोली-नीमच मार्ग पर यातायात पूरी तरह रुक गया है। बनाले उफान पर हैं। सिंगोली नगर की प्रमुख ब्राह्मणी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रतनगढ़ क्षेत्र की गुंजाली नदी भी उफान पर है।  मोरवन डैम का जलस्तर बढ़कर 34 फीट हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है।  

भोपाल-राजगढ़ रास्ता ठप

भोपाल और राजगढ़ बॉर्डर पर पार्वती नदी के स्टॉप डैम के पास बना वैकल्पिक रास्ता भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पांच महीने पहले 49 साल पुराना ब्रिज धंस गया था। तभी से वह बंद है। अब वैकल्पिक रास्ते को लेकर भी निर्णय ले लिया गया है। इसे लेकर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा समेत अन्य अफसरों की बैठक भी हो चुकी है। इसके बाद मंगलवार को एसडीएम शर्मा ने आदेश जारी कर दिया। जिसमें वैकल्पिक रास्ता भी बंद करने की बात कही गई। मानसून में वैकल्पिक रास्ते के बहने का डर है। इसे रेत, बोल्डर आदि का उपयोग करके बनाया गया था। मानसून के चलते कुछ दिन पहले एसडीएम समेत पीडब्लूडी ईई (सेतु) की बैठक हुई थी। जिसमें मौखिक रूप से जानकारी दी गई कि पार्वती नदी पर स्थित पुराबरायठा पुल कभी भी अपने आप ढह सकता है।

आज यहां बारिश का अलर्ट

गुरुवार को सात जिलों में अति भारी बारिश के साथ ही सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, डिंडोरी, सिवनी, नर्मदापुरम, शाजापुर, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, उमरिया, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, पांढुर्णा आदि जिलों में तेज से भारी बारिश का येलो अलर्ट है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, जबलपुर, नरिसंहपुर, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

भोपाल में 10 घंटे बारिश

राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बुधवार से बारिश की रफ्तार बढ़ गई है। सुबह से शाम तक दो दर्जन से अधिक जिलों में भारी से तेज बारिश हुई। मानसून ट्रफ प्रदेश के सीधी, शिवपुरी से गुजरने से आधे प्रदेश में बारिश बढ़ी है। भोपाल में 10 घंटे झड़ी लगी रही, जबकि शाम तक रुक रुककर बारिश का दौर जारी रहा। गुरुवार को मंदसौर, नीमच, सीधी, सतना, शहडोल, मैहर और सिंगरौली में कहीं कहीं अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट है। सीधी, शिवपुरी सहित कई जिलों में नदियों के पुल-पुलियों से गुजरने वाले रास्ते बंद हो गए हैं। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार बुधवार को मानसून ट्रफ सीधी और शिवपुरी से होकर गुजर रही है। इससे बारिश में बढ़त हो रही है। शुक्रवार से भोपाल सहित प्रदेशभर में बारिश का दौर तेज होगा।


संबंधित समाचार