होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Kharmas: आज से खरमास शुरू, अब से एक महीने तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य, जानें वजह

Kharmas: आज से खरमास शुरू, अब से एक महीने तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य, जानें वजह

Kharmas 2025: हिन्दू धर्म में अधिकतर लोग किसी भी शुभ काम को एक अच्छे मुहूर्त और लगन में करते है। ताकि आगे चलकर सब ठीक रहे। फिर चाहे वो शादी, सगाई, मुंडन या फिर गृह प्रवेश ही क्यों न हो। लेकिन खरमास के दौरान मांगलिक कार्य करने पर रोक रहती है। मान्यता है कि खरमास पर कुछ भी अच्छा काम करने से अशुभ फल मिलते है। इसी वजह से अक्सर लोग इस दौरान कुछ भी मंगल कार्य नहीं करते है। इसी के चलते साल के आखिरी खरमास की शुरुआत हो चुकी है। जो की एक महीने तक रहेगा। 

14 जनवरी तक समाप्त होगा खरमास

खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर यानी आज से हो रही है। जो की अगले साल 14 जनवरी तक समाप्त होगा। खरमास के दौरान विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश, नामकरण, नया वाहन या संपत्ति खरीदना, नया बिजनेस शुरू करना अच्छा नहीं माना जाता। बता दें खरमास साल में दो बार लगता है। एक धनुर्मास और दूसरा मीन मास में होता है। सूर्य के गुरु की राशियों धनु और मीन में प्रवेश के समय इसकी शुरुआत होती है। जैसे ही सूर्य गुरु की राशि में प्रवेश करता है विवाह और मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं।

खरमास में योग-ध्यान, सूर्य उपासना का जाती हैं

हिन्दू धर्म में खरमास को महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दौरान भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा की जाती है, जिससे व्यक्ति के जीवन में समृद्धि और खुशियां आती हैं. लेकिन, इस दौरान मांगलिक कार्य शुभ नहीं माने जाते हैं। दरअसल, शादी विवाह के शुभ योग के लिए बृहस्पति, शुक्र और सूर्य का शुभ स्थिति में होना जरूरी होता है। यही वजह है कि खरमास के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते। हालांकि खरमास में योग-ध्यान, सूर्य उपासना करने से शुभ फलों की प्राप्ति आपको हो सकती है।

आज से खरमास की शुरुआत

बता दें कि जब सूर्य का गुरु की राशि धनु में गोचर होता है तब खरमास शुरू होता है। इसके मकर राशि में प्रवेश करते हैं यह खत्म हो जाता है। दरअसल सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं और मांगलिक कामों की शुरुआत हो जाती है। 16 दिसंबर को दोपहर 1:24 पर सूर्य का धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिसके चलते खरमास की शुरुआत हो चुकी है। 14 जनवरी को माघ कृष्ण एकादशी की रात 9:19 पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश हो जाएगा, तब खरमास समाप्त हो जाएगा।


संबंधित समाचार