Vivah Muhurat 2026: अक्सर लोग किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखते है। फिर चाहे वो शादी हो या किसी चीज की खरीदारी। साल 2025 जहां खत्म होने जा रहा है। तो वही नए साल के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। अक्सर लोगों का मानना है कि नया साल उनके जीवन में कुछ नया लेकर आएगा। ऐसे में अगर आप नए साल में शादी करने का सोच रहे है। तो आपको बता दे दी की नए साल के पहले महीने में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है। इसकी खास वजह है खरमास और शुक्र का अस्त होना। इसी कारण से जनवरी में विवाह के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। लेकिन फरवरी से दिसंबर तक शादियों के लिए कई शुभ मुहूर्त। ..तो चलिए डालते है तारीखों पर एक नजर ...
फरवरी के मुहूर्त
फरवरी की 4 , 5, 6, 8,10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25 और 26 तारीख को विवाह का मुहूर्त है।
मार्च
मार्च में 2, 3, 4, 7, 8, 9, 11, 12 तारीख शुभ बताई जा रही है।
अप्रैल
अप्रैल के महीने में विवाह के मुहूर्त ढूंढ रहे हैं तो 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28 और 29 तारीख को शुभ मुहूर्त है।
मई
मई के महीने में शुभ तारीख 1, 3, 5, 6, 7, 8, 13 और 14 है।
जून
जून में विवाह मुहूर्त 21 22 23 24 25 26 27 29 को है।
जुलाई
जुलाई में विवाह के मुहूर्त 16711 और 12 को इसके अलावा अगस्त सितंबर अक्टूबर में विवाह मुहूर्त नहीं है और नवंबर से एक बार फिर शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे।
नवंबर और दिसंबर
नवंबर और दिसंबर में 21, 24, 25 का 26 नवंबर और 2, 3, 4, 5, 6, 11, 12 दिसंबर को शुभ मुहूर्त है।