India vs New Zealand 4th T20I Match Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। बुधवार को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई।
शिवम दुबे की तूफानी पारी भी नहीं दिला सकी जीत:
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से शिवम दुबे ने सबसे शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों पर 65 रन ठोक दिए और महज 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है। दुबे ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए, लेकिन वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके अलावा रिंकू सिंह (39 रन) और संजू सैमसन (24 रन) ही कुछ हद तक टिककर खेल सके।
सैंटनर की कप्तानी पारी, गेंदबाजों का कमाल:
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। जैकब डफी – 2 विकेट, ईश सोढ़ी – 2 विकेट, मैट हेनरी – 1 विकेट, जैक फाउल्केस – 1 विकेट लिए हैं.
पहले बल्लेबाजी में साइफर्ट चमके:
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए। टिम साइफर्ट – 62 रन, डेवोन कॉनवे – 44 रन और डेरिल मिचेल – 39 रन बनाया है, वहीं भारत की ओर से कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
सीरीज का हाल:
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में वापसी करते हुए स्कोर 3-1 कर लिया है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जहां भारत 4-1 से सीरीज जीतने उतरेगा, जबकि न्यूजीलैंड सम्मान बचाने की कोशिश करेगा।
भारत: संजू सैमसन (WK), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (C), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई।
न्यूजीलैंड: टिम साइफर्ट (WK), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर (C), जैक फाउल्केस, मैट हेनरी, जैकब डफी, ईश सोढ़ी।