
रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेशवासियों के लिए बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि अब राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह योजना आज से पूरे प्रदेश में लागू हो गई है।
आयुष्मान योजना के तहत मिलेगा लाभ:
मंत्री जायसवाल ने बताया कि यह इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध (इंपैनल) अस्पतालों में किया जाएगा। अगर किसी दुर्घटना में एक ही परिवार के दो लोग घायल होते हैं, तो उन्हें 3 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिलेगा। यह सुविधा दुर्घटना के 7 दिनों तक लागू रहेगी। सभी जिलों के सीएमएचओ (CMHO) को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
और अस्पतालों को भी जोड़ा जाएगा:
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रामा और पॉलीट्रामा के इलाज के लिए और अधिक अस्पतालों को इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में घायलों को त्वरित इलाज मिल सके।
कोरोना को लेकर राज्य अलर्ट मोड पर:
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री जायसवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के नए वैरियंट को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया गया है, और छत्तीसगढ़ भी सतर्क है। उन्होंने कहा कि मेकाहारा अस्पताल में आज से विशेष कोरोना ओपीडी शुरू कर दी गई है, जहां सभी जरूरी व्यवस्थाएं — दवाइयों का स्टॉक, प्रशिक्षित मैनपावर, ICU, वेंटिलेटर आदि — पहले से तैयार रखे गए हैं।