
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर अबूझमाड़ में भीषण नक्सली मुठभेड़ शुरू हुआ है. जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है. दरअसल दो दिनों से नक्सलियों के कोर इलाके में बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. ये अभियान जिला पुलिस बल और केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल के जवानों का संयुक्त अभियान है.
यहां चलाया जा रहा ऑपरेशन:
मारे गए नक्सलियों की संख्या को लेकर आधिकारिक पुष्टि होने शेष है. मिली जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ जिला नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र थाना कोहकामेटा का बताया जा रहा है. जहां पर नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की सूचना पर डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव और एस टी एफ का अबूझमाड़ में ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
भारी मात्र में नकल सामग्री बरामद:
सूत्रों के मुताबिक बीते शाम रात से डीआरजी STF संयुक्त बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. इस दौरान दो महिला माओवादी के शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा सर्चिंग दौरान एक इंसास राइफल, एक .315 हथियार सहित मेडिकल सामान और अन्य नकल सामग्री बरामद हुए हैं ।