होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Big Breaking: 10वीं में सिमरन शब्बा ने 99.50% और 12 वीं में महक अग्रवाल ने इतने प्रतिशत के साथ किया टॉप

Big Breaking: 10वीं में सिमरन शब्बा ने 99.50% और 12 वीं में महक अग्रवाल ने इतने प्रतिशत के साथ किया टॉप

रायपुर: 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम की घोषणा हो गई है. नतीजे राजधानी रायपुर में स्थित माशिमं दफ्तर में माशिमं अध्यक्ष रेणु पिल्ले सुना रही हैं. विद्यार्थी अपना रिजल्ट https://cg.results.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं. 10 वीं में सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ  10वीं में टॉप किया है , स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र ने टॉप किया. सिमरन शब्बा जशपुर की छात्रा हैं . वही दूसरेस्थान पर होनीषा 98.83 प्रतिशत गरियाबंद से तीसरे पर श्रेयांश कुमार 98.33 प्रतिशत जशपुर तो चौथे स्थान पर अंशिका सिंह 98.17 रायपुर से बाजी मारी है.

वहीं 12वीं में क्लास में टॉप करने वालों में महेक अग्रवाल,97.40  महासमुंद से टॉप की हैं दूसरे स्थान पर गोपाल अबस्ट, 97.00 बलोदबाजार तीसरे पर प्रीति 96.80 बलोदबाजार चौथे पर हमाशी 95.80 रायपुर ने बाजी मारी है.

आपको बता दें, 10 वीं में 2024 के बोर्ड एग्जाम में 3 लाख 40 छात्र सम्मलित हुए,  75.61 प्रतिशत छात्र पास हुए है , 34.6 प्रथम श्रेणी में पास हुए है, 12 वीं में 2लाख 55 हजार छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी, 2 लाख 58 छात्रों के परिणाम जारी किए है. प्रथम श्रेणी में 34.74 प्रतिशत पास हुए है. तृतीय श्रेणी में 4.45 प्रतिशत पास हुए है, 

12 वीं में 2लाख 55 हजार छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी, 2 लाख 58 छात्रों के परिणाम जारी किए है. प्रथम श्रेणी में 34.74 प्रतिशत पास हुए है. तृतीय श्रेणी में 4.45 प्रतिशत पास हुए है,

हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 प्रतिशत रहा.हाई स्कूल परीक्षा में 3 लाख 40 हजार 220 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिमनें 1 लाख 54 हजार 799 बालक तथा 1 लाख 85 हजार 421 बालिकाये शामिल हुई.

 

 


संबंधित समाचार