Bhopal Babar Toilet Protest : राजधानी भोपाल में सोमवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। पश्चिम बंगाल में मुगल शासक बाबर के नाम पर मस्जिद की नींव रखे जाने के खिलाफ हिंदू संगठनों ने सुलभ शौचालय के बाहर बाबर शौचालय का पोस्टर चिपकाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
मस्जिदें बनानी हैं तो...
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश में मस्जिदें बनानी हों तो ऐसे नाम चुने जाएं जो समाज के लिए प्रेरणादायक हों, जैसे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम या उस्ताद बिस्मिल्लाह खां। लेकिन उन आक्रांताओं को सम्मान देना उचित नहीं, जिन्होंने मंदिर तोड़े और हजारों निर्दोष लोगों की हत्या की।
शौचालय का नाम बाबर शौचालय!
प्रदर्शनकर्ताओं ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल में बाबर के नाम पर मस्जिद बनाई जा सकती है, तो हम विरोध दर्ज कराने के लिए शौचालय का नाम बाबर शौचालय क्यों नहीं रख सकते?
मौके पर फोर्स तैनात
प्रदर्शन स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल और क्विक एक्शन फोर्स तैनात की गई है। प्रशासन प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए है।