Chachi Bhatija Love : रिश्तों की दहलीज पार कर, भतीजे को चाची से प्यार, फिर जो हुआ...

Chachi Bhatija Love : रिश्तों की दहलीज पार कर, भतीजे को चाची से प्यार, फिर जो हुआ...

Chachi Bhatija Love : एक फिल्म का गाना है, न उम्र की सीमा हो... न जन्म का हो बंधन... जब प्यार करे कोई... तो देखे केवल मन... आजकल इश्क कोरोना वायरस की तरह हमला कर रहा है.... चाहे रिश्ते कैसे भी हो... लेकिन मोहब्बत कुलाटे भर रही है... इश्क की एक दांस्ता बिहार के जमुई जिले के सिकरहीया गांव से समाने आई है। यहा एक भतीजे का दिल अपनी ही चाचाी पर ऐसा आया की रिश्तों की दहलीज पार करते हुए दोना दुल्हा दुल्हन बन गए।

चाची-भतीजे की मोहब्बत की दास्तान

गांव में रहने वाली एक महिला दुल्हन बनकर तो अपने पिया के लिए आई थी, लेकिन दिल दे बैठी अपने ही पति के भतीजे को। दोनों के बीच मोहब्बत का पैमाना इतना बढ़ गया कि दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। हैरानी तो तब हो गई जब दोंनो सात फेरे ले रहे थे उस दौरान महिला का पति सामने ही खड़ा था। चाची-भतीजे की इस मोहब्बत की दांस्तान ने गावं वालों को सकते में डाल दिया, बल्कि जहां जहां इस अनोखे इश्क की आग फैली वहां वहा तूफान ला दिया। अब इस प्रेमी जोड़े की शादी का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर हिचकौले मार रहे है। 

देवर पर लट्टू चाची

मीडिया की खबरों के अनुसार साल 2021 में अपने पिया विशाल के घर दुल्हन बनकर आई आयुषी का दिल अपने देवर के बेटे यानी उसके भतीजे पर आ गया। महिला की एक चार साल की बेटी भी है। आयुषी और उसके भजीते सचिन के बीच नजदीकियां इतनी तेजी से बढ़ी की दोनों का प्यार परवाना चढ़ गया। बताया जा रहा है कि चाची और भतीजे एक दिन घर से फरार हो गए थे। जिसके बाद महिला के पति ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की दोनों गांव के ही शिव मंदिर में शादी रचा रहे थे। 

पति बोला खुश रहो...

पुलिस की पूछताछ में चाची का कहना है कि शादी के बाद उसे उसके भतीजे सचिन दुबे से प्यार हो गया था, हमारी फोन पर बात होने लगी थी। हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। वही भतीजे सचिन का कहना है कि उसके चाचा उसकी चाची आयुषी को परेशान करते थे। अब हमने शादी कर ली है, हम जीवन भर साथ में रहेंगे। वहीं आयुषी के पति विशाल का कहना है कि हम दोनों के बीच का तालमेल कैसा था, मुझे नहीं पता, उसने तलाक लेने से पहले दूसरी शादी कर ली। मैं अब उसे आजाद कर रहा हूं, दोनों खुश रहे...


संबंधित समाचार