Hera Pheri 3 में "बाबू भैया’ की हुई वापसी, एक्टर परेश रावल ने खुद किया कन्फर्म, कहा - हम सब फिर साथ काम ...

Hera Pheri 3 में "बाबू भैया’ की हुई वापसी, एक्टर परेश रावल ने खुद किया कन्फर्म, कहा - हम सब फिर साथ काम ...

मुंबई : बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में से एक हेरा फेरी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को हँसाने के लिए तैयार है। इस फिल्म के अभी तक दो पार्ट रिलीज हो चुके है। तो वही फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने दी। इतना ही नहीं इस फिल्म में "बाबू भैया’ यानि की एक्टर परेश रावल का भी कमबैक होना कन्फर्म हो गया। तो वही फैंस अब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को एक साथ फिर पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्ससिटेड है। 

 एक्टर गुलशन ग्रोवर की भी हुई फिल्म में वापसी

बता दें कि पहले एक्टर परेश रावल ने कुछ कारणों के चलते फिल्म हेरा फेरी 3 नहीं करने का फैसला लिया था। लेकिन अब मेकर्स और एक्टर्स के बीच सब कुछ ठीक हो गया है।  इस बात की जानकारी खुद एक्टर परेश रावल ने एक इंटरव्यू के जरिये दी।  इतना ही नहीं फिल्म हेरा फेरी 3 के सीक्वल में एक्टर गुलशन ग्रोवर की भी वापसी कन्फर्म हो गई है। गुलशन ग्रोवर एक बार फिर कबीरा बनकर फैंस को हँसाने के लिए तैयार है। 

एक्स्ट्रा केयरफुल रहना होता है- परेश रावल

कुछ समय पहले हिमांशू मेहता के पॉडकास्ट में परेश रावल से हेरा फेरी 3 से जुड़े विवाद पर सवाल किया गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'नहीं कॉन्ट्रोवर्सी कुछ नहीं है। मुझे लगता है कि जब कोई चीज लोगों को इतनी ज्यादा भाती है तो आपको एक्स्ट्रा केयरफुल रहना होता है। ऑडियंस के प्रति हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं। ऑडियंस ने आपको बहुत सराहा है। आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते। मेहनत करके उनको दो। इसलिए मेरा मानना था कि सब साथ में आएं, मेहनत करें और कुछ नहीं।'

अक्षय -सुनील मेरे सालों से दोस्त

बातचीत में जब परेश से पूछा गया कि क्या अब वो फिल्म में नजर आएंगे। इसके जवाब में एक्टर ने कहा है, 'पहले भी आने ही वाली थी, लेकिन हमें खुद को और बेहतर बनाना था। आखिर में सब बहुत क्रिएटिव हैं, चाहे प्रियदर्शन हों, अक्षय हों या सुनील। वो मेरे सालों से दोस्त हैं।'हम सब एक साथ फिर काम करते हुए नजर आएंगे। 


संबंधित समाचार