MP NEWS : भोपाल में तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो पलटी, 2 की मौत, देवास में बस-कंटेनर में हुई टक्कर, ड्राइवर की मौत, 15 घायल

MP NEWS : भोपाल में तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो पलटी, 2 की मौत, देवास में बस-कंटेनर में हुई टक्कर, ड्राइवर की मौत, 15 घायल

भोपाल : मध्यप्रदेश के अलग अलग जगहे से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां राजधानी भोपाल में तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, तो वही देवास में बस-कंटेनर में हुई टक्कर से ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह दोनों हादसा सोमवार सुबह हुए, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा 

पहली घटना भोपाल की है। जहां तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो रविवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक़्त गाड़ी में 3 लोग सवार थे, जिनमे से दो की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा कोहेफिजा थाना इलाके में हुआ। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की,  प्राथमिक जांच में हादसा ओवरस्पीडिंग की वजह से होना बताया जा रहा। वही पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। 

यात्री बस और कंटेनर में आमने-सामने भिड़ंत 

दूसरी घटना देवास की है। जहां इंदौर बैतूल- हाईवे के नेमावर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर में सोमवार को हरदा कि ओर जा रही एक यात्री बस और कंटेनर के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में जहां  कंटेनर के ड्राइवर की मौत हो गई, तो वही बस में सवार 15 से 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। 

हादसे का कारण स्पष्ट नहीं

एसडीओपी कन्नौद आदित्य तिवारी ने बताया हादसे में कंटेनर के ड्राइवर की मौत हो गई है। जो की राजस्थान का रहने वाला था। तो वही घायल यात्रियों का उपचार कराया जा रहा है। फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों वाहन तेज गति से जा रहे थे। घायलों में देवास जिले के अलावा आसपास के जिलों के भी कुछ यात्री शामिल है।


संबंधित समाचार