UJJAIN NEWS : उज्जैन में खून से लाल हुई सड़क, बोलेरो और आयशर वाहन में हुई टक्कर, 2 की गई जान

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में रफ़्तार का कहर देखने को मिला, जहां बोलेरो और आयशर वाहन में टक्कर होने के चलते 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक दोस्त की शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान देवास  रोड स्थित दताना के समीप यह हादसा हुआ। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। 

हादसे में इनकी हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार महावीर ढाबे के पास बोलेरो और आयशर वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसकी वजह से बोलेरो में सवार एमबीए छात्र विशाल सिंह (26) निवासी टोड़ीगांव, ब्यावरा और संदीप पटेल (35) निवासी असलाना, बड़नगर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नरवर गए थे दोनों

बताया जा रहा हैं कि दोनों युवक इंदिरा नगर में रहने वाले अपने दोस्त पवन सोनी की शादी में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात नरवर पहुंचे थे और  मांगलिक कार्यक्रम के बाद वापस लौट रहे थे, इस दौरान दताना-मताना के पास सामने से आ रहे आयशर वाहन से गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई और स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है। 

 

वे स्कॉर्पियो कार  से वापस लौट रहे थे। इस दौरान दताना-मताना के पास सामने से आ रहे आयशर वाहन से गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई और स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है। 

Publisher: INH 24x7