
कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों ने संभाला कार्यभार, टीएस सिंहदेव बोले— 'अब संगठन होगा सबसे आगे'
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव का असर आज साफ दिखाई दिया, जब पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों ने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। राजधानी रायपुर के गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस भवन में शहर और ग्रामीण दोनों इकाइयों के नए अध्यक्षों का पदस्थापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इसी के साथ कांग्रेस ने सभी पूर्व जिलाध्यक्षों को उनके पदों से मुक्त कर दिया।
टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान: “यह बदलाव कांग्रेस के मूल ढांचे को मजबूत करेगा”
कार्यक्रम के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने संगठनात्मक बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नियुक्ति कांग्रेस के मूल स्वरूप को पुनः स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।
सिंहदेव ने कहा—“कांग्रेस में लोग व्यक्ति से जुड़ने लगे थे, पार्टी से नहीं। अब संगठन को प्राथमिकता दी जाएगी और व्यक्ति पीछे रहेंगे। हमारा लक्ष्य है कि कांग्रेस को कैडर-बेस्ड पार्टी के रूप में मजबूत किया जाए। परिवर्तन में समय तो लगेगा, लेकिन जितनी देरी करेंगे उतना नुकसान होगा।”
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ कार्यक्रम
इस पदभार ग्रहण समारोह में कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिनमें पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ और अन्य पदाधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और ऊर्जा से भरा रहा।
बाबरी मस्जिद की नींव को लेकर भी दिया बयान
सिंहदेव ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह विवादित स्थल किसी से “कानूनन लिए बिना” लिया गया, वह प्रभावित समुदाय की भावनाओं को आहत करता है।
उन्होंने कहा—“सुप्रीम कोर्ट ने धारा 142-143 लगाकर फैसला दिया, लेकिन इससे कुछ लोगों के मन में दर्द है। वे भी इस देश के नागरिक हैं और सभी को अपने धर्म और पूजा के तरीकों का पालन करने की स्वतंत्रता है।”
Publisher: INH 24x7
