संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू: पीएम का संबोधन सुबह 10 बजे, सरकार लाएगी 14 अहम बिल...

Winter Session of Parliament: राजधानी दिल्ली में आज 1 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र औपचारिक रूप से शुरू होने जा रहा है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा। कुल 15 कार्य दिवसों वाले इस सत्र में राजनीतिक हलचल और कई अहम विधेयकों पर चर्चा तेज रहने की उम्मीद है।

सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन:

सत्र की शुरुआत के साथ ही आज सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करेंगे। सरकार सत्र के एजेंडा और आने वाले विधेयकों पर अपनी प्राथमिकता को स्पष्ट कर सकती है।

14 अहम बिल पेश होने की संभावना:

केंद्र की मोदी सरकार इस बार शीतकालीन सत्र में 14 महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की तैयारी में है। इनमें प्रशासनिक सुधार, आर्थिक नीतियों और जनहित से जुड़े बड़े बदलावों वाले बिल शामिल माने जा रहे हैं।

S.I.R. और वायु प्रदूषण पर कड़ी घेराबंदी:

विपक्ष इस सत्र के दौरान सरकार को विशेष रूप से दो बड़े मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रहा है S.I.R. (विशेष गहन पुनरीक्षण) से जुड़ी प्रक्रियाएं, दिल्ली-एनसीआर का बढ़ता वायु प्रदूषण इन दोनों विषयों पर सदन में तीखी बहस होने की संभावना है।

सत्र में क्या रहेगा खास:

ये सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा, पीएम का संबोधन सुबह 10 बजे होंगा। इस बीच  14 बड़े विधेयक  पेश हो सकते हैं, विपक्ष का SIR और प्रदूषण पर जोर रहेगा, और  राजनीतिक गर्मी और तीखी नोकझोंक की पूरी संभावना हैं।

Publisher: INH 24x7