
मन की बात 128वां एपिसोड: आज सुने पीएम मोदी का प्रेरक संदेश, जानें कब और कहां देखें LIVE...
Mann Ki Baat 128th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का 128वां एपिसोड देश और दुनिया के लोगों के लिए प्रसारित करेंगे। यह कार्यक्रम आप ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, AIR News की वेबसाइट, NewsOnAir App, और PMO, I&B मंत्रालय, AIR News तथा DD News के YouTube चैनलों पर लाइव देख और सुन सकेंगे। हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद “मन की बात” सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।
2014 से लगातार लोकप्रिय होता संवाद कार्यक्रम:
अक्टूबर 2014 में शुरू हुआ यह कार्यक्रम आज देश के सबसे प्रभावशाली जन-संवाद मंचों में शामिल है। हर महीने प्रधानमंत्री इसमें राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं, समाज में बदलाव लाने वाली आम नागरिकों की कहानियां बताते हैं, जन-भागीदारी पर आधारित अभियानों को प्रोत्साहित करते हैं।
इन कई महत्वपूर्ण विषयों पर की थी बात:
127वें एपिसोड में क्या कहा था प्रधानमंत्री ने पिछले एपिसोड (26 अक्टूबर) में प्रधानमंत्री मोदी ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात की थी, जिनमें शामिल थे। छठ पूजा की शुभकामनाएं, संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करने वाले युवाओं की सराहना, भारतीय कॉफी की वैश्विक पहचान पर खुशी, जीएसटी बचत उत्सव के उत्साहपूर्ण परिणाम, स्वच्छता और सस्टेनेबिलिटी के लिए देशभर में हो रहे नवाचारी प्रयास, अंबिकापुर का ‘गार्बेज कैफे’, बेंगलुरु की झीलों को पुनर्जीवित करने की पहल और बीएसएफ-सीआरपीएफ द्वारा स्वदेशी कुत्तों की नस्लों को बढ़ावा देने की मुहिम चलाई जा रही है।
Publisher: INH 24x7
