प्राइमरी टीचर के 1600+ पदों पर भर्ती शुरू, जिलों की अंतिम तिथियां नजदीक...

उत्तराखंड स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में प्राइमरी टीचर (PRT) के 1600 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। कई जिलों में आवेदन 9 नवंबर से ही शुरू हो चुके हैं और अब अंतिम तिथियां बेहद नजदीक पहुंच चुकी हैं। क्योंकि यह भर्ती पूरी तरह ऑफलाइन मोड में की जा रही है, इसलिए अभ्यर्थियों को अपने जिले की लास्ट डेट देखकर जल्द आवेदन जमा करने की सलाह दी गई है। सभी संबंधित जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

किन जिलों में कितने पद?

नीचे प्रमुख जिलों में रिक्तियों का विवरण दिया गया है—

उत्तरकाशी – कुल 158 पद

सामान्य रिक्तियां: 90

बैकलॉग पद: 68

अल्मोड़ा – कुल 158 पद

सामान्य रिक्तियां: 90

बैकलॉग पद: 68

पौड़ी – कुल 236 पद

सामान्य रिक्तियां: 201

SC: 39

OBC: 28

EWS: 20

ST: 8

अनारक्षित: 106

दिव्यांगजन हेतु क्षैतिज आरक्षण: 8

बैकलॉग पद: 35 (SC – 29, ST – 6)

सभी जिलों की अंतिम तिथि 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

PRT पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) के साथ इनमें से कोई एक योग्यता होना जरूरी है—

D.El.Ed. (2 वर्ष)

4 वर्षीय B.Ed.

D.Ed. (Special Education)

आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी मार्कशीट या डिग्री उपलब्ध होना आवश्यक है।

अनुभव व अन्य आवश्यकताएं

वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं।

अनुभव के आधार पर अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे।

उम्मीदवार का TET-I (अध्यापक पात्रता परीक्षा-I) पास होना अनिवार्य है।

वेतनमान

चयनित प्राइमरी शिक्षकों को मिलेगा—

ग्रेड पे III – लेवल 06

₹35,400 से ₹1,12,400 प्रतिमाह

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट का लाभ मिलेगा।

Publisher: INH 24x7