Kunal Kamra T-Shirt: कुणाल कामरा फिर विवादों में: टी-शर्ट पर RSS का मजाक? बीजेपी नेताओं ने जताई कड़ी आपत्ति

Kunal Kamra T-Shirt: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। उनकी हाल ही में सोशल मीडिया पर डाली गई एक तस्वीर ने बड़ा राजनीतिक तूफ़ान खड़ा कर दिया है। तस्वीर में कामरा ऐसी टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं, जिस पर एक कुत्ते की तस्वीर के ऊपर ‘R’ का आधा हिस्सा ढका हुआ है और नीचे ‘SS’ लिखा दिखाई देता है। कई लोगों का दावा है कि यह डिज़ाइन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मजाक उड़ाने की कोशिश है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा—“किसी कॉमेडी क्लब में नहीं खींची गई है”, जिसके बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई।

बीजेपी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया :

पोस्ट सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ऑनलाइन आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों पर पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी। वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता और मंत्री संजय शिरसाट ने भी कहा कि कामरा लगातार सीमा पार कर रहे हैं—पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की और अब सीधे RSS को निशाना बनाया है, जिसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए।

इससे पहले भी विवादों में घिर चुके हैं कामरा :

यह पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा राजनीतिक विवादों में फंसे हों। इससे पहले भी उन्होंने अपने शो ‘नया भारत’ में एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य किया था, जिसके बाद शिंदे गुट के शिवसैनिकों ने उस कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी, जहां शो रिकॉर्ड किया गया था। उस समय भी इंटरनेट पर समर्थन और विरोध की बहस छिड़ गई थी। 

Publisher: INH 24x7