Emmy Awards 2025: दिलजीत दोसांझ नहीं जीत पाए अवॉर्ड, बेस्ट एक्टर के लिए हुए थे नॉमिनेटेड, देखी विनर्स की लिस्ट...

International Emmy Awards 2025: भारत को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में इम्तियाज़ अली की फिल्म अमर सिंह चमकिला के लिए काफी उम्मीदें थीं। यह फिल्म दो बड़े कैटेगरी- बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ और बेस्ट एक्टर में नॉमिनेटेड थी, लेकिन भारत को दोनों ही कैटेगरी में निराशा हाथ लगी है। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड  फिल्म के लीड दिलजीत दोसांझ अपने नाम नहीं कर पाए हैं।

इस फिल्म में जीता एमी अवॉर्ड:

सोमवार रात (भारत में मंगलवार सुबह) न्यूयॉर्क सिटी में  53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ।  अमर सिंह चमकिला के अलावा  ब्रिटिश फिल्म 'लॉस्ट बॉयज़ एंड फेयरीज़', चिली की 'वेनसर ओ मोरिर' और  टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ कैटेगरी में जर्मनी की 'हेरह्यूसेन: द बैंकर एंड द बॉम्ब', जैसी मजबूत दावेदार फिल्मों से मुकाबला किया। वहीं इस साल ब्रिटिश ड्रामा-फिल्म 'लॉस्ट बॉयज़ एंड फेयरीज़' ने एमी अवॉर्ड अपने नाम किया है। ये फिल्म जो एक समलैंगिक दंपति की बच्चे को गोद लेने की भावनात्मक यात्रा पर आधारित है।

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से चुके दिलजीत दोसांझ:

भारत की तरफ से दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर्स की श्रेणी में मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन इस साल एमी अवॉर्ड्स का सम्मान स्पेनिश एक्टर ओरीओल प्ला को मिला।

दिलजीत और इम्तियाज़ ने की रेड कार्पेट पर शिरकत:

एमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर इम्तियाज़ अली और दिलजीत दोसांझ और ने शिरकत की। इस बीच अपने सिग्नेचर ‘नमस्ते’ के साथ दिलजीत ने फोटोग्राफर्स का अभिवादन किया। उनके साथ यहां पर नेटफ्लिक्स इंडिया टीम भी मौजूद थी, जिसमें डायरेक्टर (ओरिजिनल फिल्म्स) रुचिका कपूर शेख और वाइस प्रेसिडेंट (कंटेंट) मोनिका शेरगिल शामिल थीं।

फिल्म 'अमर सिंह चमकिला' की कहानी:

इस फिल्म की 80 के दशक के मशहूर पंजाबी गायकार अमर सिंह चमकिला के बायोपिक पर आधारित है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है, जिन्हें गोली मारकर उस समय मौत के घाट उतार दिया गया था। फिल्म में चमकिला का किरदारदिलजीत ने निभाया, जबकि उनकी पत्नी और संगीत सहयोगी अमरजोत कौर की भूमिका परिणीति चोपड़ा ने निभाई।  इस फिल्म को ए. आर. रहमान के संगीत और अभिनय के निर्देशन के लिए खूब तारीफें मिलीं है।

Publisher: INH 24x7