
RAKHI SAWANT BIRTHDAY : 47 साल की हुई एक्ट्रेस राखी सावंत, बॉयफ्रेंड, शादी, करियर का सफर कैसा रहा जानें सब कुछ ....
बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है। राखी ने वैसे तो कई फिल्मों और रियलिटी शो में काम किया है। लेकिन फिर भी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान नहीं बना सकी। राखी भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर है। लेकिन वो अक्सर अपने बयान और फनी अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती है।
25 नवंबर 1978 को मुंबई में जन्मी राखी
25 नवंबर 1978 को मुंबई में जन्मी एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1997 में आई फिल्म 'अग्निचक्र' से की थी। इस फिल्म में राखी सावंत ने रूही सावंत का किरदार निभाया था. इसके बाद राखी ने 'जोरू का गुलाम', 'जिस देश में गंगा रहता है', 'मस्ती', 'मैं हूं ना' समेत तमाम मूवीज में काम किया।
राखी ने की दो शादी
वैसे तो राखी के कई बॉयफ्रेंड भी रहे लेकीन किसी के साथ लंबे समय तक वो टिक नहीं पाई। इतना ही नहीं राखी ने दो शादी भी की, लेकिन वो भी चल नहीं पाई। दूसरी शादी राखी की आदिल दुर्रानी के साथ की थी। जो की काफी विवादों के बाद खत्म हो गई। तो वही पहली शादी राखी सावंत ने साल 2009 में कनाडा के बिजनेसमैन इलेश पारुंजवाला से की थी। जो कुछ कारणों के चलते टूट गई।
राखी 37 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन
राखी भले ही इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हसिल नहीं कर पाई। लेकिन आज भी वो करोड़ों रूपए की संपत्ति की मालकिन है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत लगभग 37 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। राखी सावंत के मुंबई में अंधेरी और जुहू जैसी जगहों पर 2 आलीशान फ्लैट्स हैं। इतना ही नहीं दुबई में उनके पास एक खूबसूरत सा घर भी है।
Publisher: INH 24x7
