
Dharmendra death news: धर्मेंद्र की मौत पर बॉलीवुड में शोक, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे शाहरुख, सलमान, आमिर सहित ये दिग्गज कलाकार
भोपाल : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र की मौत को लेकर बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारों में जहां शोक की लहर है। तो वही हीमैन के अंतिम दर्शन के लिए इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेस पहुंचे, जिसमे गोविंदा, रणवीर-दीपिका, संजय दत्त, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, सलीम खान, शाहरुख खान आदि कलाकार शामिल हुए। तो वही धर्मेंद्र की मौत पर शत्रुघ्न सिन्हा, सुष्मिता सेन सहित कई एक्टर और एक्ट्रेस ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।
धर्मेंद्र का निधन, शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया 'जननायक'
धर्मेंद्र के निधन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर लिखा है कि 'हमारे सबसे प्रिय पारिवारिक मित्र, हमारे बड़े भाई, जननायक, के निधन से हृदय विदारक, व्यथित और अत्यंत दुःखी हूं. सर्वप्रिय, धरतीपुत्र, पंजाब/महाराष्ट्र के गौरव, सच्चे अर्थों में 'भारत रत्न', ज मीन से जुड़े, दयालु और विनम्र इंसान. फिल्म उद्योग/सिनेमा में उनके महान योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा. एक संपूर्ण व्यक्तित्व, 'ही मैन/स्टार' का एक युग चला गया. फिल्म उद्योग में मेरे पहले 'हीरो' और 'जननायक' अब हमारे बीच नहीं रहे. यह हम सभी और पूरे फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस दुखद समय में परिवार, दोस्तों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों को शक्ति प्रदान करें. ओम शांति...'
सुष्मिता सेन ने किया भावुक पोस्ट
धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा, " एक लीजेंड होने के साथ-साथ वह एक कमाल के इंसान भी थे। उन्होंने जिंदगी को एक आशीर्वाद की तरह छुआ।" एक्ट्रेस ने आगे धर्मेंद्र के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है।
उन्हें खोना बेहद निजी एहसास- मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने भी अपने इंस्टा अकांउट पर धर्मेंद्र की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ एक्टर ने लिखा, “ धरम जी मेरे माता-पिता के पसंदीदा और मेरे बचपन के हीरो में से एक थे. उनमें एक गर्मजोशी थी जिसका एहसास उनके बोलने से पहले ही हो जाता था. उनकी गरिमा, उनका ह्यूमर और पर्दे पर और पर्दे के बाहर उनके व्यवहार ने उनसे मिलने या उन्हें देखने वाले हर व्यक्ति पर गहरी छाप छोड़ी.उन्हें खोना बेहद निजी एहसास है. उनकी फ़िल्में, लोगों के लिए उनका प्यार और जिस सौम्य शक्ति के लिए वे खड़े रहे, वह हमेशा हमारे साथ रहेगी. ॐ शांति.”
इंडस्ट्री ने एक स्तंभ खो दिया- अजय देवगन
अजय देवगन ने धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक ऐसा दिग्गज बताया जिनकी गर्मजोशी, उदारता और उपस्थिति ने कलाकारों की कई पीढ़ियों को आकार दिया. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री ने एक ऐसा स्तंभ खो दिया है जिसने भारतीय सिनेमा की आत्मा को परिभाषित किया. अजय ने लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले, धर्म जी. ओम शांति."
धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बनना चाहता था- अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने भी धर्मेंद्र को एक्स पर पोस्ट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. एक्टर ने लिखा,”बड़े होते हुए, धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बनना चाहता था... हमारी इंडस्ट्री के असली ही-मैन.पीढ़ियों को इंस्पायर करने के लिए शुक्रिया.आप अपनी फिल्मों और अपने फैलाए प्यार के ज़रिए हमेशा ज़िंदा रहेंगे. ओम शांति.”
धर्मेंद्र के निधन से काजोल हुईं इमोशनल
काजोल भी धर्मेंद्र के निधन से इमोशनल हो गईं. काजोल ने अपने बेट युग संग दिवंगत अभिनेता की तस्वीर शेयर कर इमोशनल नोट भी लिखा है. काजोल ने लिखा, “ अच्छे इंसान का ओजी चला गया है और दुनिया उसके लिए और भी ज़्यादा ग़रीब हो गई है... ऐसा लगता है जैसे हम इसमें से सिर्फ़ अच्छे लोगों को ही खो रहे हैं. दिल से दयालु और हमेशा प्यारे।. RIP धरमजी... हमेशा प्यार के साथ."
धर्मेंद्र के निधन से करीना कपूर भी हुईं गमगीन
धर्मेंद्र के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. वहीं करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता की तस्वीर शेयर कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
Publisher: INH 24x7
