
पलाश-स्मृति के संगीत नाइट में मचा धमाल: ‘तेनू लेके’ पर कपल ने किया दिल जीतने वाला डांस, वीडियो वायरल...
Palaash-Smriti sangeet: म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुछाल और भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना रविवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे। लेकिन उनके शादी से पहले के मेहंदी, जश्न, संगीत और हल्दी पूरी धूमधाम से चल रहे। इन समारोह में जानी-मानी क्रिकेट और म्यूज़िक जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की। सभी फंक्शन्स की शुरुआत उस खूबसूरत पल के बाद हुई, जब पलाश ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को पब्लिकली प्रपोज़ किया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर पहले से ही खूब धमाल मचाया था, और अब संगीत नाइट की झलकियां इंटरनेट पर दिल जीत रही हैं।
कपल ने किया दिल जीतने वाला डांस:
संगीत से सामने आए वीडियो में फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ के हिट गाने ‘तेनू ले के मैं जावांगा’ पर स्मृति और पलाश को रोमांटिक अंदाज़ में डांस करते देखा जा सकता है। परफॉर्मेंस से पहले स्मृति ने मुस्कुराते हुए पलाश के गले में वरमाला डाली, और फिर दोनों ने शानदार डांस करते हुए पूरी भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोशल मीडिया पर इनकी केमिस्ट्री देखकर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं- कई ने इसे ड्रीम कपल मोमेंट कहा है।
‘गुलाबी आंखें’ सॉन्ग किया परफॉर्म:
एक अन्य वीडियो में पलाश स्टेज पर बैठकर क्लासिक सॉन्ग ‘गुलाबी आंखें’ अपनी आवाज़ में स्मृति को समर्पित करते नजर आते हैं। सामने बैठी स्मृति उन्हें देखते हुए मुस्कुरा रही थीं, और पूरे माहौल में रोमांस घुल गया था। इस वीडियो को भी फैन्स ने खूब शेयर किया है और इसे संगीत का हाईलाइट बताया है।
टीममेट्स ने भी दी खास परफॉर्मेंस:
संगीत में स्मृति की टीममेट्स ने भी खास परफॉर्मेंस दी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने हिट सॉन्ग ‘तेरा यार हूं मैं’ पर ग्रुप डांस कर स्मृति के लिए यादगार पल बना दिया। टीम का यह प्यार और बंधन सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया गया।
मेहंदी, संगीत की तस्वीरें हुई वायरल:
संगीत से पहले स्मृति पलाश की मेहंदी की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं। स्मृति ने इस दौरान प्योर ट्रेडिशनल पर्पल आउटफिट पहना था, पलाश ने इस बीच क्रीम कुर्ता और एम्ब्रॉइडरी वाला जैकेट चुना। इस मौके पर कंपोज़र मिथुन, सिंगर पलक मुच्छल सहित परिवार के कई सदस्य मौजूद थे और पर्पल थीम को सभी ने फॉलो किया था।
शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार:
क्रिकेट और म्यूज़िक दोनों क्षेत्रों के कई नामी हस्तियां स्मृति–पलाश की शादी में शामिल होने की उम्मीद है। पारंपरिक रस्मों और परिवार की मौजूदगी ने इनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स को बेहद खास बना दिया है। अब 23 नवंबर की शादी की तस्वीरों का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Publisher: INH 24x7
