MP SET के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बदली, अब उम्मीदवार 27 नवंबर तक कर सकते है अप्लाई, देखें डिटेल

MP SET 2025 Registration date changed : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट में बदलाव कर दिया है। अब कैंडिडेट्स  बिना किसी लेट फीस के 27 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार जो इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है वे आधिकारिक साइट  www.mponline.gov.in या mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अक्तूबर से शुरू हो गई है। 

आवेदन में सुधार के लिए कैंडिडेट्स को 29 नवंबर 2025 तक का समय दिया गया है। इसके साथ ही अगर आप एप्लीकेशन भरने में चूक जाते हैं। तो कैंडिडेट 28 से 30 नवंबर 2025 तक 3000 हजार लेट फीस के साथ फॉर्म भर सकते है। साथ ही दूसरे चरण  में कैंडिडेट 1 दिसंबर से परीक्षा तारीख से 10 दिन पहले तक 5 हजार लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते है। 

जानें योग्यता 

उम्मीदवार जो इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक हैं, जहां 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. इस फार्म के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। 

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा। तो वही परिक्षा 11 जनवरी 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.

आवेदन शुल्क 

GENERAL -  500 रुपये 
ST, SC, OTHER - 250 रुपये 

12 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र

MP SET 2025 के लिए प्रदेशभर में 12 परीक्षा केंद्र इन जगहों – इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, शहडोल, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, खरगोन और रतलाम पर स्थापित किए जाएंगे.

31 विषयों में होगी परीक्षा, सिलेबस NET पर आधारित

MP SET 2025 का आयोजन 31 विषयों में किया जाएगा. इन सभी विषयों का सिलेबस UGC NET और UGC CSIR NET के सिलेबस पर आधारित होगा.

Publisher: INH 24x7