रायपुर में भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा ODI: आज शाम 5 बजे से टिकट बिक्री शुरू

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाना है। इस हाई-वोल्टेज मैच के टिकटों की बिक्री आज शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी।
ऑनलाइन टिकट Ticket-Genie.in पर उपलब्ध होंगे, जबकि फिजिकल टिकट 24 नवंबर से बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आधार कार्ड और क्यूआर कोड दिखाकर लिया जा सकेगा।

स्टूडेंट्स को 24 नवंबर को ही मिलेगा टिकट खरीदने का मौका

छात्रों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, जिसके तहत वे 24 नवंबर को इंडोर स्टेडियम पहुंचकर टिकट खरीद सकेंगे। कुल 48 हजार टिकटों की बुकिंग आज से शुरू होगी। ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए एक आईडी पर अधिकतम 4 टिकट ही उपलब्ध कराए जाएंगे। वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे के अवसर पर प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच नि:शुल्क दिखाने की तैयारी भी की गई है।

दोनों टीमें 2 दिसंबर को करेंगी प्रैक्टिस

भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद टीमें 1 दिसंबर से रायपुर पहुंचना शुरू हो जाएंगी। 2 दिसंबर को दोनों टीमों की प्रैक्टिस रायपुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में निर्धारित है।

टिकट दरें: जनरल से लेकर प्रीमियम तक

जनरल स्टैंड्स

₹1500

₹2500

₹3000

₹3500

प्रीमियम कैटेगरी

सिल्वर: ₹6000

गोल्ड: ₹8000

प्लेटिनम: ₹10,000

कॉर्पोरेट बॉक्स: ₹20,000

दर्शकों के लिए मुफ्त पानी की व्यवस्था

स्टेडियम का रखरखाव पीडब्ल्यूडी और खेल विभाग के पास है, वहीं क्रिकेट संघ ने बेसिक मेंटेनेंस शुरू किया है। दर्शकों को पानी खरीदना न पड़े, इसके लिए पूरे स्टेडियम में 22 वॉटर फिल्टर लगाए गए हैं। साथ ही, खाने-पीने की चीजें बेचने वाले वेंडर्स को अनिवार्य रूप से रेट चार्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक कीमत वसूलने की समस्या न हो।

 

Publisher: INH 24x7