4 साल बाद The Family Man Season 3 हुई रिलीज, दर्शकों ने दिया रिव्यू, सीजन को लेकर कही ये बात

The Family Man Season 3 release: मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज " द फैमिली मैन सीजन 3" आखिरकार 4 साल के बाद आज रिलीज कर दी गई है। शो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। द फैमिली मैन सीजन 1, 2 को मिली सफलता के बाद मेकर्स ने तीसरा पार्ट बनाने का फैसला लिया। तो वही दर्शकों को तीसरा सीजन कैसा लगा है। इसका रिव्यू भी सामने आ गया है। 

सीरीज और भी अच्छी हो सकती थी

एक यूजर ने 'द फैमिली मैन' सीजन 3 को औसत दर्जे का बताया है। उन्होंने लिखा है 'द फैमिली मैन सीजन 3 सीरीज अच्छी थी लेकिन यह और भी अच्छी हो सकती थी। इस बार श्रीकांत तिवारी ने वांटेड मैन की भूमिका निभाई लेकिन पारिवारिक व्यक्ति के तौर पर वह थोड़े पीछे रह गए।'

'द फैमिली मैन सीज़न 3 देखने लायक

एक्स पर दर्शकों ने सीरीज पर अपने रिव्यू दे दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'द फैमिली मैन सीज़न 3 देखने लायक है और इसमें वह सब कुछ है जिसकी सीरीज के फैन उम्मीद करते हैं...सॉलिड परफॉर्मेंस, जबरदस्त एक्शन, फैमिली ड्रामा। लेकिन यह कुछ खास नहीं है, खासकर पहले के सीजन के मुकाबले। अगर आप सीरीज के फैन हैं, तो आपको यह चैप्टर जरूर पसंद आएगा। अगर आप नए हैं, तो भी आपको मजा आएगा।

कुछ यूजर को सीरीज लगी बोरिंग

एक यूजर ने सीरीज को बोरिंग बताया है। उन्होंने लिखा है 'बहुत बोरिंग। कोई सस्पेंस नहीं, कोई ड्रामा नहीं, कोई थ्रिल नहीं। सिर्फ अलग एक्टिंग है। ऐसा लगता है कि सीजन तीन को बिना किसी कहानी के लाया गया। छह घंटे बेकार हो गए। उम्मीदों पर पानी फिर गया। लगता है ये लोग सीजन चार को भी खराब कर देंगे।'

चौथे सीजन के इंतजार में यूजर

एक्स यूजर ने 'फैमिली मैन 3' की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है 'द फैमिली मैन सीजन तीन बहुत अच्छे मोड़ पर खत्म हुआ। अब इसके चौथे सीजन का इंतजार है। सीरीज को जरूर देखें। सीरीज में नॉर्थ ईस्ट की लोकेशन बहुत अच्छी है।'

The Family Man Season 3 यह एक्टर्स साथ काम करते आएंगे नजर 

द फैमिली मैन सीजन तीन में मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, शारिब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग हैं। सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है। इस सीजन में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्टर के तौर पर शामिल हुए हैं। सीरीजी के लेखक राज एंड डीके और सुमन कुमार हैं। यूजर शो को 21 नवंबर से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘द फैमिली मैन 3’ को राज और डीके ने लिखा

बताते चले कि ‘द फैमिली मैन 3’ को राज और डीके ने लिखा है। तो वही डायलॉग सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं। तीसरे सीजन का डायरेक्शन राज और डीके के साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ ने किया है। तो वही  राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. इस सीरीज के क्रिएटर हैं ।

 

Publisher: INH 24x7